आज का वृषभ राशिफल 8 अक्टूबर 2025
आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज अश्वनी नक्षत्र और हर्षण योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मेष राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार के पूरा दिन अलग-अलग चीजों के लिए कैसा रहने वाला है.
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभकारी दिन
काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महराज बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभकारी होगा. जिन लोगों को लंबे समय से नौकरी का इंतजार है, आज उनका इंतजार खत्म हो सकता है. वृषभ राशि के जातकों को आज नौकरी मिल सकती है. आज आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं.
व्यवसाय को विस्तार देने का समय
वृषभ राशि के जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, आज वे अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकते हैं. यह समय उस लिहाज से आपके लिए काफी अच्छा है. आज आपको धन का लाभ होगा और पुराना रुका हुआ पैसा भी आपको वापस मिलेगा. बात निवेश की करें तो आज आप शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
लव लाइफ में मुश्किलें आ सकती हैं
वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ में अचानक मुश्किलें आ सकती हैं. आज आप अपने पार्टनर से बातचीत में थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. हो सके तो आप उसकी छोटी-मोटी गलतियों को इग्नोर करें, वरना आपके रिश्तों में खटास आ सकती है.
आज के दिन कुछ जरूरी बातें
आज के दिन वृषभ राशि के जातकों का शुभ रंग हरा और शुभ अंक 4 है. आज के दिन आप गणेश जी की पूजा उपासना करें और हो सके तो गाय को हरे चारे के तौर पर पालक या अन्य साग खिलाएं. इससे आपके संकट दूर होंगे.

