Uttar Pradesh

Aaj Ka Vrishabh Rashifal : वृषभ राशि की आज फिक्स हो सकती है शादी, स्टील कटोरी में तेल भरकर करें ये टोटका – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 15, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 15 November 2025 : आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और विष्कुम्भ योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा बुध देव की राशि कन्या में संचरण कर रहे हैं. आज वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. वाहन से चोट लगने का खतरा बना रहेगा.Aaj Ka Vrishabh Rashifal/वाराणसी. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 15 नवंबर को मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और विष्कुम्भ योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा बुध देव की राशि कन्या में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. आज आपको वाहन से चोट लगने की संभावना है. आज आप कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं. हालांकि अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा.

इससे मजबूत होंगे रिश्तेवृषभ राशि के जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, आज वो लेन-देन करेंगे तो इससे आपके व्यापारिक रिश्ते सुधरेंगे और धन का फायदा भी होगा. आज आप नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. बात नौकरी करने वालों की करें तो आज आपको ऑफिस में पूरी मेहनत के साथ काम करने की जरूरत है. आज आपको बॉस से फटकार भी लग सकती है. बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप सोने में निवेश करें. इससे भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.

प्रपोज के लिए अच्छा समयवृषभ राशि के जातक आज जिसे चाहते हैं, उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं. जो लोग सिंगल हैं, आज उनके पार्टनर की खोज भी पूरी होगी. आज आपकी शादी की बात भी पक्की हो सकती है. जो लोग शादीशुदा हैं, आज उनका दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 8 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातकों को छाया दान करना चाहिए. आज आप स्टील की कटोरी में तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर उसे दान कर दें. इससे आपके बिगड़े काम बनने शुरू हो जाएंगे.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 04:30 ISThomeastroवृषभ राशि की आज फिक्स हो सकती है शादी, स्टील कटोरी में तेल भरकर करें ये टोटका

Source link

You Missed

NiMo Landslide in Bihar
Top StoriesNov 15, 2025

NiMo Landslide in Bihar

Historically, rising turnout has triggered government change thrice in Bihar: 1967 (+7%, Congress ousted), 1980 (+6.8%), and 1990…

Scroll to Top