Aaj Ka Vrishabh Rashifal: नौकरी में तनाव, निवेश के लिए शानदार मौका, वृषभ राशि वाले आज करें ये उपाय, खूब बरसेगा धन! – Uttar Pradesh News

admin

भातखंडे संगीत यूनिवर्सिटी में 3.31 करोड़ का घोटाला, दो HoD समेत 7 गिरफ्तार

Last Updated:July 24, 2025, 08:14 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 24 July 2025:नौकरी करने वालों की तो आज आपका दिन काफी चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा.आज के दिन वृषभ राशि के जातक माथे पर केशर का तिलक जरूर लगाएं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और बै…और पढ़ेंअभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 24 जुलाई को सावन अमावस्या तिथि और बुधवार का दिन है. इस अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र और हरषाना योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मिथुन राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का पूरा दिन बिजनेस-करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वालों के लिए काफी अहम होगा. आज आप किसी भी बड़े फैसले से पहले सोच विचार जरुर कर लें. आज आप अपने जीवन से जुड़े बड़े और अहम फैसलों में घर के बड़े बुजुर्ग का सहयोग लेंगे, तो ये आपके लिए फायदेमंद होगा.

बिजनेस वालों  के लिए मिला जुला रहेगा दिन
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहें है आज उनका दिन मिला जुला रह सकता है. आज आप अपने किसी जानने वाले या नातेदारों को पैसा उधार न दें. वरना इससे आपके पैसे लंबे समय के लिए फंस सकते हैं. बात नौकरी करने वालों की तो आज आपका दिन काफी चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा. आज आप ऑफिस में पूरे दिन अपने काम को लेकर व्यस्त रहेंगे. बात निवेश की करें तो आज आप सोने चांदी या किसी प्लॉट में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. भविष्य में यह आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है.

छोटी मोटी गलतियों को करें इग्नोर

वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज थोड़ी खटपट हो सकती है. इसलिए आज आपको अपने पार्टनर की छोटी मोटी गलतियों को थोड़ा इग्नोर करना होगा. वरना इसका असर आपके रिश्तों पर पड़ेगा, जो लोग विवाहित हैं, आज वे कहीं घूमने भी जा सकते हैं.

केशर का लगाएं  तिलकआज आपका शुभ रंग केशरिया और शुभ अंक 4 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक माथे पर केशर का तिलक जरूर लगाएं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroनौकरी में तनाव, निवेश के लिए शानदार मौका, वृषभ राशि वाले आज करें ये उपाय

Source link