Aaj ka Vrishabh Rashifal : मानसिक रूप से रहेंगे परेशान, बिजनेस में नुकसान…उभार सकता है केला, करना होगा टोटका

admin

सोन‍िया-राहुल गांधी पर सुनवाई में कहां फंस गया ईडी का वकील?

Last Updated:July 03, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal : आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. इस राशि के जातक आज थोड़ी टेंशन में रहेंगे. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं पूरा हाल. Taurus horoscope today/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 3 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन हस्त नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कन्या राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि गुरुवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा. आज आप ऑफिस और घर के काम को लेकर मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे. लेकिन किसी भी काम को सोच विचार कर करेंगे, तो इससे आपके सारे रुके काम पूरे हो जाएंगे.

आर्थिक नुकसान का खतरावृषभ राशि के जातकों को बिजनेस में हर फैसले से पहले सोचना और समझना होगा. जल्दीबाजी में किया गया फैसला आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. आज आप किसी को भी उधार माल बेचने से बचें. नौकरी करने वालों को ऑफिस में पूरी मेहनत से काम करने की जरूरत है. ऑफिस में बॉस का सहयोग मिलेगा. आज आप शेयर बाजार और म्युचुअल फंड में पैसा इंवेस्ट कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले आपको एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

अमरनाथ जाते समय शिवजी सांप को भी नहीं ले गए साथ, इन 5 चीजें का किया त्याग

लव लाइफ रहेगी कैसीवृषभ राशि वालों की लव लाइफ शानदार रहने वाली है. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. इससे आप दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. जो लोग सिंगल हैं, आज उन्हें पार्टनर मिल सकता है. आज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 5 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातको को केले के जड़ की पूजा करनी चाहिए. सुबह स्नान के बाद एक लोटे में जल भरकर उसमें हल्दी, गुड़ और चना का दाल डालकर केले के जड़ में चढ़ाना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होने लगेंगी.Location :Varanasi,Uttar PradeshhomeastroVrishabh Rashi : रहेंगे परेशान, बिजनेस में नुकसान…उभार सकता है केला

Source link