आज का वृषभ राशिफल 20 अक्टूबर 2025
आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज हस्त नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. आज आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी. खूब मौज काटेंगे.
वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन काफी शुभ होगा. आज आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी. परिवार के साथ फुर्सत के पल भी बिता पाएंगे. दिन काफी खुशनुमा रहेगा. वृषभ राशि के जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें बंपर मुनाफा होने वाला है, खासकर यदि आप ज्वेलरी या मिठाई के काम से जुड़े हैं तो आज पूरे दिन काम को लेकर व्यस्त रहेंगे. बात नौकरी करने वालों की करें तो आज खुशमिजाज मन से ऑफिस में काम करेंगे. बॉस का सहयोग मिलेगा. बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप शेयर बाजार या म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करें. इससे आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा. हालांकि इसके पहले आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ आज खुशनुमा रहेगी. आज आप अपने पार्टनर को छोटा ही सही कोई तोहफा जरूर दें. इसके आपके रिश्ते बेहतर होंगे और प्रेम संबंध भी मजबूत होगा. बात शादीशुदा लोगों की करें तो आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 3 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक सुबह सवेरे हनुमान जी की पूजा आराधना करें फिर शाम को लक्ष्मी-गणेश की पूजा करें, इससे आपका पूरा दिन काफी खुशनुमा होगा.