Uttar Pradesh

aaj ka vrishabh rashifal 30 January 2026 horoscope | today taurus horoscope | love career business | आज का वृषभ राशिफल, 30 जनवरी 2026 का राशिफल

Last Updated:January 30, 2026, 00:05 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आएगा. बिजनेस ट्रिप, पुराने बकाया की वापसी और लव लाइफ में खुशियों के संकेत हैं. माता लक्ष्मी की पूजा से धन और वैभव मिलेगा.Aaj ka Vrishabh rashifal 30 January 2026 (आज की वृषभ राशि): ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति को देखकर ही हमारे भविष्य की गणना की जाती है. 30 जनवरी का दिन बेहद खास है. इस दिन माघ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है और शुक्रवार का दिन है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज ‘आद्रा’ नक्षत्र और ‘वैधृति’ योग का एक अद्भुत संयोग बन रहा है. चंद्रमा आज मिथुन राशि में रहेंगे.ऐसे में काशी के मशहूर ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय से जानते हैं कि वृषभ राशि (Taurus) वालों के लिए शुक्रवार का यह दिन करियर, बिजनेस और पर्सनल ओर लव लाइफ के मामले में कैसा बीतने वाला है.

दिन भर रहेगा सुकून, लंबी यात्रा के बन रहे योग
ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के मुताबिक, वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मानसिक शांति और सुकून देने वाला साबित होगा. अगर आप काफी समय से कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे थे, तो आज आपकी वह लंबी यात्रा की इच्छा पूरी हो सकती है. इसके अलावा, सरकारी दफ्तरों में फंसे हुए आपके पुराने काम आज बिना किसी बाधा के पूरे हो जाएंगे. बस ध्यान रखें कि काम के साथ-साथ आपको अपने परिवार और दोस्तों के लिए भी समय निकालना होगा, जिससे आपके रिश्तों में मजबूती आएगी.

फंसा हुआ पैसा मिलेगा वापसजो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन तरक्की वाला है. बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्राएं आपको बड़ा मुनाफा दिला सकती हैं. अगर आप किसी नई योजना या प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते हैं, तो आज का दिन उसके लिए बहुत शुभ है. सबसे अच्छी बात यह है कि आज आपका कहीं रुका हुआ पुराना पैसा वापस मिलने की पूरी संभावना है.वहीं, जो लोग नौकरी पेशा हैं, उन्हें आज पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी जाती है. परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, ऑफिस में आपके बॉस का पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा. अगर आप निवेश (Investment) करने की सोच रहे हैं, तो आज सोने (Gold) में पैसा लगाना आपके लिए भविष्य में बड़ा फायदा लेकर आएगा.

शादी की बात होगी पक्की, पार्टनर के साथ बीतेगा वक्तलव लाइफ के लिहाज से आज का दिन मिला-जुला रहेगा. अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो आज उनके सामने शादी का प्रस्ताव (Proposal) रख सकते हैं, बात बनने के अच्छे संकेत हैं. वहीं, जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनकी तलाश आज पूरी हो सकती है और उनकी लाइफ में किसी खास इंसान की एंट्री हो सकती है. शादीशुदा लोगों के लिए भी दिन रोमांटिक रहेगा, आप शाम को अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर डेट पर जा सकते हैं.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2026, 00:05 ISThomeastroसिंगल हैं तो हो जाइए तैयार! वृषभ राशि वालों आज पक्की हो सकती है शादी

Source link

You Missed

Scroll to Top