Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान रहने की जरूरत है. वाहन चलाने में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. आज आप लम्बी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल अपने इस फैसले को टाल दें. आज आप किसी भी बुजुर्ग का अपमान न करें.वृषभ राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 20 दिसम्बर को पौष माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज मूल नक्षत्र और गंड योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा धनु राशि में संचरण कर रहे हैं. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का पूरा दिन बिजनेज, करियर और लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित विकास पांडेय ने बताया कि आज वृषभ राशि के जातकों को वाहन चलाने में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. आज आप लम्बी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल अपने इस फैसले को टाल दें. आज आप किसी भी बुजुर्ग का अपमान न करें.नौकरी में प्रमोशन के योगवृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज वो अपने कॉम्पटीटर से थोड़ा सावधान रहें. आज आपको रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. जो लोग कपड़ों के व्यवसाय से जुड़े हैं, आज उन्हें धन का लाभ भी होगा. बात करियर की करें तो जो लोग लंबे समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, आज उन्हें नया नौकरी भी मिल सकता है. जो लोग पहले से नौकरी कर रहे हैं, आज उनके प्रमोशन के योग भी दिख रहे हैं. बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप सरकारी स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो इससे आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे और आपको बेहतर रिटर्न भी मिलेगा.
पार्टनर की गलतियों को करें इग्नोरवृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ में आज गलतफहमियों के कारण थोड़ा तनाव भी हो सकता है. आज आप अपने पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियों को इग्नोर करें. आज आपको अपने रिश्तों को संभालकर रखने जरूरत है. जो लोग शादीशुदा हैं, आज उनका दिनचर्या सामान्य होगा. अपने जीवन के व्यस्त समय के बाद भी आपको अपने पार्टनर के लिए समय निकालने की जरूरत है. आज आपका शुभ रंग हल्का हरा और शुभ अंक 7 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक शिवलिंग का अभिषेक करें और उसपर काला तिल जरूर चढ़ाएं. इससे आपके बिगड़े काम भी बनने शुरू हो जाएंगे.
About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Varanasi Cantonment,Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :December 20, 2025, 00:26 ISThomeastroवृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे!

