Last Updated:July 16, 2025, 06:05 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal:वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज पूरे दिन आपकी मौज रहेगी. माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा है.अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल और योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 16 जुलाई (बुधवार) को सावन (Sawan) कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और शोभन योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा गुरु के राशि मीन में संचरण कर रहे हैं. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी (Kashi) के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज वृषभ राशि वालों की पूरे दिन मौज रहेगी. आज आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. आज आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा.
नए काम की कर सकतें है शुरुआत
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज वो नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. आज आपके बिजनेस में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. आज आपको कहीं से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. वहीं बात नौकरी करने वालों की तो आज आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. आज आप ऑफिस में बेफजूल की बहस या बात विवाद में न पड़ें. बात निवेश की करें तो आज आप किसी प्लॉट या सरकारी स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा.
पार्टनर से होगी तकझक वृषभ राशि वालों को आज लव लाइफ में हर कदम फूंक फूंक कर रखना होगा. आज आपको छोटी सी गलती के कारण आपके पार्टनर से आपका तकझक हो सकता है. आज आप अपने पार्टनर को जितना समय देंगे, उसे आप उतना ही बेहतर ढंग से उसे समझ पाएंगे. जो लोग शादीशुदा हैं, आज वो मानसिक रूप से थोड़ा परेशान भी रहेंगे.
गाय को खिलाएं घासआज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 7 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक गाय को दूर्वा घास खिलाएंगे और गणेश मंदिर में दीपक जलाएंगे. तो इससे आपके जीवन में आने वाली ऑफत दूर हो जाएगी.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroमाता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा…बैंक बैलेंस में होगा इजाफा, जानें वृषभ राशिफल