आज का वृषभ राशिफल 20 नवंबर 2025
आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और गुरुवार का दिन है. विशाखा नक्षत्र और शोभन योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. इस दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए काशी के ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया है कि आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा.
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा?
ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 20 नवंबर को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और गुरुवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज विशाखा नक्षत्र और शोभन योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आइए जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिलाजुला असर देने वाला होगा. आज अगर आप अपनी वाणी पर संयम रखेंगे तो हर क्षेत्र में आपका काम बनेगा. आज आप व्यस्तता के बाद भी अपने परिवार को समय जरूर दें.
कम समय में टारगेट पूरा
वृषभ राशि के जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, आज बिजनेस से जुड़े किसी छोटे-बड़े फैसले से पहले सोच विचार जरूर करें. जरूरत हो तो ऐसे महत्वपूर्ण फैसले से पहले बड़ों की सलाह भी जरूर लें. बात नौकरी करने वालों की करें तो आज आपको ऑफिस में मेहनत कम करना होगा. कम मेहनत में ही आप अपने टारगेट को पूरा कर पाएंगे. यदि आप मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहतरीन होगा. बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप सरकारी स्कीम में पैसा निवेश करें. इससे आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.
लव लाइफ में खुशहाली
वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ में आज खुशहाली आएगी. आज आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं. बात शादीशुदा लोगों की करें तो आज आप दोनों का रिश्ता सामान्य रहने वाला है. आज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 5 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक हल्दी और केशर का तिलक लगाएं. इससे आपके कुंडली का गुरु ग्रह मजबूत होगा और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.

