Last Updated:August 12, 2025, 06:03 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 12 August 2025: व्यापार में अच्छी तरक्की होगी. धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे. रुका हुआ कार्य भी संपन्न होगा.करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा सावधान रहने की जरूरत है. कोर्ट क…और पढ़ेंआज का मेष राशिफल.अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन ग्रह गोचर की स्थिति में बदलाव होता है. जिसका प्रभाव दैनिक राशिफल पर भी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. तो दूसरी तरफ एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उस दौरान वह कई शुभ योग का निर्माण भी करते हैं. ऐसी स्थिति में चलिए दैनिक ग्रह गोचर के अनुसार आज मेष राशि के जातक के बारे में जानते हैं . कैसा रहेगा मेष राशि के जातक का दिन? किस क्षेत्र में होगी उन्नति.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि दैनिक ग्रह गोचर के अनुसार आज मेष राशि के जातक के लिए बेहद शुभ दिन रहेगा. करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, तो दूसरी तरफ दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. शादीशुदा जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी. व्यापार में वृद्धि होगी. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
आज मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति की बात करें तो आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. व्यापार में अच्छी तरक्की होगी. धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे. रुका हुआ कार्य भी संपन्न होगा. व्यापार की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. पार्टनरशिप में किया गया कार्य शुभ रहेगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. प्रॉपर्टी सुख की प्राप्ति होगी. पैतृक संपत्ति में इजाफा होगा.
आज मेष राशि वालों की लव लाइफ शादीशुदा जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. लंबे समय से चल रहा लड़ाई झगड़ा शांत होगा. लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को खुलकर बातचीत करने का मौका मिलेगा. एक दूसरे की बात समझ सकते हैं. पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. विवाह की बात पक्की होगी.आज मेष राशि वालों का करियर करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा सावधान रहने की जरूरत है. कोर्ट कचहरी के मामले में नकारात्मक परिणाम हासिल हो सकते हैं. तो प्रतियोगी परीक्षाओं में संभल रहें. अशुभ रिजल्ट प्राप्त हो सकता है. माता लक्ष्मी का अनुसरण करें .
मेष राशि के जातक के लिए शुभ अंक 9 रहेगा और उपाय में हनुमान जी महाराज की पूजा आराधना करें, उनके चालीसा का जाप करें.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 12, 2025, 06:03 ISThomeastroबिजनेस में मिलेगी तरक्की, अचानक होगी धन की प्राप्ति, करियर को लेकर रहें सावधान