Uttar Pradesh

aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025

Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास पौष है. विक्रम संवत 2082 है. तिथि अमावस्या है. मेष राशि के लिए आज चंद्रमा शुभ समाचार लेकर आए हैं. चंद्र देव नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं. इस राशि के जातकों को आज भाग्य का साथ मिलेगा. ज्योतिषी अखिलेश अग्रहरि लोकल 18 से बताते हैं कि आज सूर्योदय 7.8 मिनट पर होगा और सूर्यास्त 5.28 में होगा. शुभ समय 11.57 से लेकर 12.39 तक रहेगा. राहुकाल 9.43 से 11.1 मिनट तक है. Aaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025. मेष राशि के जातकों को आज भाग्य का साथ मिलेगा. चंद्रमा भाग्य के भाव में होने की वजह से दिन बेहतर रहेगा. धन लाभ होगा. विदेशों में किए गए इन्वेस्ट से धन की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. रिश्तों में मिठास बनी रहेगी. आज हेमंत ऋतु मास पौष है. विक्रम संवत 2082 है. आज तिथि अमावस्या है. नक्षत्र मूल है. पक्ष कॄष्ण है. योग गंड है. वार शनिवार है. सूर्योदय 7.8 मिनट पर होगा और सूर्यास्त 5.28 सांयकाल में होगा. शुभ समय 11.57 से लेकर 12.39 तक रहेगा. अशुभ मुहूर्त 7.8 मिनट से 7.50 मिनट तक रहेगा. राहुकाल 9.43 से 11.1 मिनट तक रहेगा. दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा. मिर्जापुर स्थित विंध्यधाम के ज्योतिषी अखिलेश अग्रहरि लोकल 18 से बताते हैं कि आज मेष राशि में चंद्रमा 9वें भाव में गोचर कर रहे हैं. इस वजह से भाग्य, धर्म और लंबी यात्रा के लिए फलदायक है. भाग्य का आज साथ मिलेगा. मंगल और बृहस्पति के अनुकूल स्थिति से दिन उत्थान और प्रगतिशील रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यवसाय में प्रगति होगी. धन का लाभ होगा.

कैसी रहेगी सेहत (Health rashifal)

अखिलेश अग्रहरि के मुताबिक, निवेश के लिए दिन अनुकूल है. ऐसे में पैसे लगाने से लंबे समय तक लाभ मिलेगा. विदेश में किए गए किसी इन्वेस्ट से लाभ होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से सहयोग मिलेगा. काम अच्छा करने की वजह से सम्मानित कर सकते हैं. प्रमोशन, ट्रांसफर या विदेश यात्रा के लिए चयन हो सकता है. शिक्षा, कानून, सरकारी और धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा. मेष राशि की आज सेहत अच्छी रहेगी. मानसिक शांति मिलेगी. पुरानी बीमारी से निजात मिलेगी. यात्रा के दौरान खान-पान का विशेष ध्यान दें. सुबह उठकर योग करें.

ये करें उपाय (Today remedies)

मेष राशि के प्यार और रिश्तों में स्थिरता आएगी. शादीशुदा लोगों के जीवन में भावनात्मक सहयोग होगा. अविवाहित लोगों के जीवन में धार्मिक या शैक्षणिक स्थानों पर जाने से नए रिश्तें जुड़ सकते हैं. पिता या गुरु से आशीर्वाद मिल सकता है. परिवार में किसी यात्रा को लेकर चर्चा हो सकती है. मेष राशि के लिए आज  शुभ अंक 9 और भाग्यांक 1 रहेगा. पीला और सुनहरा रंग शुभ फलकारक है. पूर्व दिशा में यात्रा करने से लाभ प्राप्त होगा. विष्णु भगवान को पीले फूल व चने की दाल अर्पित करें. ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का 21 या 108 बार जाप करें. गरीब बच्चे को पुस्तक दान दें. आर्थिक लाभ मिलेगा. सूर्य को अर्घ्य देने से मानसिक शांति मिलेगी.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :December 20, 2025, 00:27 ISThomeastroमेष राशि का किस्मत देगी साथ, यात्रा बनाएगी काम, भगवान को चढ़ाएं आज पीला फूल

Source link

You Missed

Scroll to Top