Uttar Pradesh

aaj ka Mesh rashifal 17 January 2026 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल, 17 जनवरी 2026

Last Updated:January 17, 2026, 00:16 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 17 January 2026 : मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में आज सुधार के संकेत हैं. आय में वृद्धि होगी लेकिन खर्च भी बढ़ सकते हैं. कानूनी अड़चना दूर होगी. ऑफिस में आपके खिलाफ हर साजिश नाकाम होगी. मिर्जापुर के ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि बताते हैं कि आज का गोचर विरोधियों पर विजय, कर्ज से राहत और कार्यक्षेत्र में मजबूती दिलाने वाला होगा. मंगल ग्रह की सक्रियता से ताकत बढ़ेगी. आज ऋतु शिशिर और माष माघ है. तिथि चतुर्दशी नक्षत्र मूल है. पक्ष कृष्ण है. शुभ समय 12.10 से 12.52 तक रहेगा. Aaj Ka Mesh Rashifal 17 January 2026 (आज की मेष राशि) मिर्जापुर. मेष राशि के लिए आज का दिन शक्तियों से भरा रहेगा. विरोधियों पर विजय के साथ ही कानूनी मामलों में जीत मिलेगी. आज सोच-समझकर कर कोई भी निर्णय लें. अतिउत्साह में लिए गए निर्णय हानि पहुंचा सकते हैं. रिश्तों में मिठास कम होगा. गलतफहमी से तकरार संभव है. प्रेम से बात करें. सेहत बेहतर रखने के लिए तनाव कम लें. आज ऋतु शिशिर और माष माघ है. तिथि चतुर्दशी है. नक्षत्र मूल है. पक्ष कृष्ण है. सूर्योदय 7.14 मिनट और सूर्यास्त 5.47 मिनट पर होगा. शुभ समय 12.10 से 12.52 तक रहेगा. इसमें किया गया काम लंबे समय तक फल देता है. अशुभ समय 9.52 से 11.12 मिनट तक रहेगा. दिशाशूल पूर्व में है.

विंध्यधाम के ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि लोकल 18 से बताते हैं कि मेष राशि में आज चंद्रमा षष्ठ भाव में गोचर कर रहे हैं. यह गोचर विरोधियों पर विजय, कर्ज से राहत और कार्यक्षेत्र में मजबूती दिलाने वाला होगा. मंगल ग्रह की सक्रियता से साहस बढ़ेगा. हालांकि, आज उत्साहित और जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें. कोई भी ऐसे काम न करें, जिससे नुकसान हो. लड़ाई झगड़ा या बहस से बचें. कोशिश करें कि छोटे मामलों में विवाद नहीं हो.

कैसा जाएगा इंटरव्यू 

अखिलेश अग्रहरि के मुताबिक, आर्थिक स्थिति में सुधार होंगे. आय में वृद्धि होगी. बजट में भी सुधार होगा. आज खर्च बढ़ सकते हैं. ऐसे में भारी रकम खर्च करने से परहेज करें. आय स्थिर रहेगा. नए स्रोत से धन प्राप्त नहीं होगा. नौकरी, प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. कानूनी अड़चनें दूर होंगी. ऑफिस में विरोधियों की साजिश विफल होगी. आपके खिलाफ हर साजिश नाकाम होगी. पुराने विवाद भी सुलझने के संकेत हैं.

कैसी रहेगी स्वास्थ्य 

अखिलेश अग्रहरि बताते हैं कि मेष राशि की सेहत आज सामान्य रहेगी. थकान और तनाव से ऊर्जा में कमी महसूस हो सकती है. आज का शुभ अंक  6 और भाग्यांक 9 होगा. आज का शुभ अंक हरा और पीला होगा. आज उपाय के तौर पर हनुमान जी की आराधना करें. सिंदूर  व चमेली का तेल लगाएं. हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. ओम हनुमंते नमः का 11 व 108 बार जाप करें. इससे सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और भाग्योदय होगा.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2026, 00:16 ISThomeastroमेष राशि को आज कानूनी दांवपेंच में मिलेगी जीत, बजरंग बली बनाएंगे काम

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 25, 2026

इतिहास रचने जा रहा मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, पहली बार होंगी परीक्षाएं, पहला पेपर 27 जनवरी को

Mirzapur latest news : मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं…

Scroll to Top