Last Updated:January 15, 2026, 00:10 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 January 2026 : आज शिशिर ऋतु और माष माघ है. तिथि द्वादशी है. नक्षत्र ज्येष्ठा और योग वृद्धि का है. सूर्योदय 7.15 पर और सूर्यास्त 5.45 पर होगा. अशुभ समय 1.39 से 3.7 तक रहेगा. दक्षिण दिशा में जाना खतरनाक है. मेष राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नई डील हो सकती है. नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. आय बढ़ेगी. काम ज्यादा होने से थकान हो सकती है. पार्टनर के साथ प्रेम बढ़ेगा. चंद्रमा आपके प्रयासों की गति देंगे. मंगल साहस, क्षमता और निर्णय शक्ति में वृद्धि करेंगे. मेहनत करने वालों को सफलता मिलेगी. Aaj ka Mesh rashifal 15 January 2026 (आज की मेष राशि) मिर्जापुर. मेष राशि के लिए आज का दिन व्यवसाय के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा. आज के दिन नई डील होने के योग हैं. नौकरी में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. आय में भी वृद्धि होगी. कोई रुका हुआ सरकारी या ऑफिशियल भुगतान हो सकता है. सेहत सामान्य रहेगी. हालांकि, काम अधिक होने की वजह से थोड़ी थकान हो सकती है. पार्टनर के साथ प्रेम बढ़ेगा. भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हो सकती है. आज शिशिर ऋतु और माष माघ है. आज तिथि द्वादशी है. नक्षत्र ज्येष्ठा है. योग वृद्धि है. सूर्योदय 7.15 पर और सूर्यास्त 5.45 सायंकाल में होगा. शुभ समय 12.9 से 12.51 तक रहेगा. अशुभ समय 1.39 से 3.7 तक रहेगा. दिशाशूल दक्षिण दिशा में है.
विंध्यधाम के ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि लोकल 18 से बताते हैं कि आज मेष राशि में सूर्य मकर राशि में स्थिर होकर कर्मभाव को सक्रिय कर रहे हैं. चंद्रमा आपके प्रयासों की गति देंगे. मंगल की शुभ दृष्टि साहस, क्षमता और निर्णय शक्ति में वृद्धि करेंगे. दिन परिश्रम से सफलता दिलाने वाला होगा. आज आय अच्छी रहेगी. मेहनत का फल मिलेगा. सरकारी या ऑफिशियल भुगतान होने के योग हैं. छोटे टर्म में पैसा न लगाएं. निवेश करना हो तो दीर्घकालीन परियोजनाओं में करें. करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. हालांकि, नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. नई डील होने की उम्मीद है.
कैसी रहेगी सेहत
अखिलेश अग्रहरि के मुताबिक, मेष राशि के लिए आज ऊर्जा अच्छी रहेगी, लेकिन काम ज्यादा होने की वजह से दिन थकान वाला रहेगा. घुटने व पीठ में हल्की दर्द महसूस हो सकता है. पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं और समय से भोजन करें. सुबह उठकर 10 से 20 मिनट तक हल्का योग और प्राणायाम करें. अविवाहित लोगों के लिए दफ्तर या कार्य से जुड़ा हुआ कोई नया प्रस्ताव आ सकता है. यह प्रेम और शादी दोनों से जुड़ा हुआ होगा.
जरूर करें ये काम
अखिलेश अग्रहरि बताते हैं कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 5 और भाग्यांक 1 रहेगा. शुभ रंग नेवी ब्लू और लाल रहेगा. शुभ दिशा दक्षिण होगी. आज के दिन सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. ओम सूर्याय नमः का 11 या 108 बार जाप करें. कार्यस्थल पर किसी कार्मिक की सहायता करें. इससे ऑफिस में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आय के नए मार्ग खुलेंगे.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2026, 00:10 ISThomeastroमेष राशि को आज मिलेगी नई डील, चंद्रमा बनाएंगे काम, शादी के लिए आएगा रिश्ता

