Uttar Pradesh

आज का मौसमः यूपी के इन जिलों में आने वाली है आफत! पड़ेगी भयंकर ठंड, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड अब हाड़ कंपाने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा है और दिन के समय भी रात जैसी सर्दी लोगों को सता रही है. मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण अब स्कूलों के समय में भी बदलाव हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर शीतलहर से बचाव के लिए लोग चौराहों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जाएगा.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के ज्यादातर शहरों में सुबह के समय घना कोहरा नजर आएगा. इसको लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है. प्रदेश के 60 शहर पूरी तरफ कोहरे की सफेद चादर से लिपटे नजर आएंगे. फिलहाल ऐसी स्थिति अगले 2 दिनों तक देखने को मिलेगी. कोहरे के कारण कई शहरों में धूप भी नहीं खिलेगी.

रेड अलर्ट जारी
शुक्रवार (19 दिसम्बर) को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा ,इटावा, औरया, फिरोजाबाद, कौशाम्बी, मैनपुरी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,  पीलीभीत और बरेली में शीतलहर का कहर दिखेगा. इसके अलावा इन जिलों में भयंकर कोहरा भी छाया रहेगा. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में भी दिखेगा कोहरा
इसके अलावा आज नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर , मेरठ, संभल, बदायूं, फरुखाबाद, हरदोई, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, कन्नौज, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा और अंबेडकर नगर में भी कोहरे का घना चादर तना रहेगा. हालांकि इन जिलों में दिन चढ़ने के साथ भगवान भाष्कर के दर्शन हो सकते है.

कानपुर में सबसे कम तापमान
बताते चलें कि बीते 24 घंटे में गोरखपुर, आगरा, लखीमपुर खीरी, बरेली, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में जीरो विजिबिलिटी वाला कोहरा छाया रहा. इसके अलावा बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

लखनऊ के लिए भी अलर्ट जारीप्रदेश के राजधानी लखनऊ में भी आज ठंड का सितम देखने को मिलेगा.सुबह सवेरे की शुरुआत  आज यहां भी घने कोहरे से ही होगी.इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.अनुमान है आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब है.हालांकि अगले 24 घंटे में इसमें थोड़ा उछाल आ सकता है.

कोल्ड वेव का अटैकबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब कोल्डवेव का अटैक देखा जा रहा है.अगले 48 घंटों तक फिलहाल ऐसी ही स्तिथि बनी रहेगी. उसके बाद इसके थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है. हालांकि लोगो को इस ठंड में अब बचाव की भी जरूरत है. जरूरत न होने पर लोगों को बाहर निकलने से भी बचना चाहिए. इसके अलावा जब भी बाहर निकलें  तो स्वेटर शॉल के साथ हैंड ग्लब्स और टोपी का भी प्रयोग जरूर करें.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

‘सर तन से जुदा’ नारा भारत की सम्प्रभुता के लिए चुनौती.. बरेली हिंसा जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

Last Updated:December 19, 2025, 06:48 ISTAllahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरेली हिंसा के एक आरोपी जमानत…

Scroll to Top