IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों में से किसी टीम ने भी टूर्नामेंट के इतिहास में कभी भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) में से जो भी टीम ये IPL ट्रॉफी जीतेगी, वह इतिहास रच देगी. पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास भी इतिहास रचने का मौका है.
आज IPL ट्रॉफी जीते तो नया इतिहास बना देंगे अय्यर
श्रेयस अय्यर अगर पंजाब किंग्स को पहली बार IPL की ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहते हैं तो वह एक ऐसा महारिकॉर्ड बना देंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में कभी भी नहीं बना है. यहां तक की 5-5 आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी कभी ये कमाल नहीं कर पाए हैं, जो आज श्रेयस अय्यर कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर अगर आज पंजाब किंग्स की टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो वह दो अलग-अलग टीमों को IPL ट्रॉफी जिताने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.
पंजाब किंग्स को 11 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंचाया
श्रेयस अय्यर ने पिछले साल ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपनी कप्तानी में IPL 2024 की ट्रॉफी जिताई थी. IPL 2024 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया और अपनी टीम का कप्तान बना दिया. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाते हुए पंजाब किंग्स को 11 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंचा दिया.
धोनी-रोहित भी नहीं बना पाए ये महारिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर अगर आज पंजाब किंग्स की टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो वह दो अलग-अलग टीमों (कोलकाता और पंजाब) को IPL ट्रॉफी जिताने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. दो अलग-अलग टीमों को IPL की ट्रॉफी जिताने का अनोखा रिकॉर्ड रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान भी नहीं बना पाए. श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए अभी तक 16 मैचों में 54.82 की औसत से 603 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 6 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें एक 90+ का स्कोर भी शामिल है.
श्रेयस अय्यर ने जितवाई थी चैंपियंस ट्रॉफी
श्रेयस अय्यर ने भारत को फरवरी 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में बड़ा रोल निभाया था. श्रेयस अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयस अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस दौरान 2 अर्धशतक निकले थे. श्रेयस अय्यर ने BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद शानदार वापसी की थी.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

