आगरा से घर जा रहा था परिवार, ट्रक से हुई कार की टक्कर, 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

admin

authorimg

Last Updated:August 01, 2025, 23:05 ISTAgra Latest News: आगरा से घर जा रहा था परिवार तभी रास्ते में ट्रक से भिड़त हो गई और कार में स्वार 5 की मौत हो गई और 1 के घायल होने की सूचना मिली है. सड़क दुर्घटना. मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 11 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. हादसा बेवर थाना क्षेत्र के नगला ताल के पास GT रोड पर हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी दी कि मैनपुरी निवासी छह लोग आगरा में एक रिश्तेदार के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर छिबरामऊ (कन्नौज) लौट रहे थे. दोपहर करीब 12:40 बजे, नगला ताल के पास चालक का नियंत्रण कार से हट गया. कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर विपरीत दिशा में जाकर ट्रक से भिड़ गई.

हादसे में कार चला रहे दीपक चौहान (35), उनकी पत्नी पूजा (33), बेटी आशी (8), भांजी अनी (7) और बहन सुजाता (30) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में आराध्या (11) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सैफई PGI रेफर किया गया है. डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर निगरानी रखे हुए है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुःखद हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि घायल को उचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायल आराध्या के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mainpuri,Mainpuri,Uttar PradeshFirst Published :August 01, 2025, 23:03 ISThomeuttar-pradeshआगरा से घर जा रहा था परिवार, ट्रक से हुई कार की टक्कर, 5 की मौत

Source link