Uttar Pradesh

आगरा पहुंचे रणबीर कपूर ने अपने फैंस के सामने गाया ‘टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज हाय रे मेरा घाघरा…’



आगरा. लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर मंगलवार को मोहब्बत के शहर आगरा पहुंचे. जैसे ही रणबीर कपूर की आगरा आने की ख़बर उनके चाहने वालों को लगी बड़ी संख्या में लोग MG रोड दीवानी के पास इकट्ठा हो गए. रणबीर कपूर शाम को लगभग 5 बजे एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान फैंस का क्रेज देखते ही बन रहा था. रणबीर कपूर की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस मचले हुए थे और गर्मी में घंटों उनके इंतजार में खड़े रहे. जैसे ही रणबीर स्टेज पर आए, लोग दीवाने होकर रणबीर-रणबीर चिल्लाने लगे.स्टेज पर दर्शकों के सामने रणबीर कपूर ने बताया कि वे ज्वेलरी खरीदना पसंद करते है और अपने पापा की दी हुई बेहद खास घड़ी वे आज भी पहनते हैं. उनकी पर्सनालिटी में यह घड़ी चार चांद लगाती है. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से कहा कि वह आगरा ज्वेलरी के शोरूम के उद्घाटन में आए हैं तो अपनी पत्नी आलिया के लिए कुछ न कुछ ज्वेलरी जरूर लेकर जाएंगे. पहले वह अंदर रेंज पता कर लें. ज्वेलरी में इन्वेस्ट करना बेहद अच्छा होता है और यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हैंडओवर की जाती है.
मंच से ही अलग अंदाज में रणबीर कपूर ने अपने चाहने वालों से बात की. भीड़ में से किसी ने सवाल किया कि उन्होंने ताजमहल देखा है? तो रणबीर ने जवाब दिया कि ताजमहल उन्होने कई बार देखा है और वह बेहद खूबसूरत है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना ‘टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज हाय रे मेरा घाघरा बगदाद से लेकर दिल्ली वाया आगरा’ दर्शकों के सामने गुनगुनाया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 22:20 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top