आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना रकाबगंज थाना क्षेत्र के छीपीटोला सब्जी मंडी स्थित एसबीआई बैंक के पास की है. आग के चलते तेज आवाज़ के साथ विस्फोट हुआ. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि गोदाम की दीवार फट गई. केमिकल गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक, छीपीटोला सब्जी मंडी एसबीआई बैंक के पास नगर निगम का पुराना कार्यालय है. इस भवन के नीचे मधु नगर देवरी रोड के रहने वाले राजेश का केमिकल गोदाम है. मंगलवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन यहां रखे केमिकल के ड्रमों में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठता देख आस-पास के सब्जी विक्रेता और रेहड़ी लगाने वालों में भगदड़ मच गई.सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि केमिकल गोदाम में लगभग 200 लीटर केमिकल से भरे ड्रम रखे हुए थे. ड्रमों में आग लगने से तेज विस्फोट हुआ जिससे भवन की दीवार गिर गई. धमाके से दीवार का मलबा दूर तक सड़क पर जा गिरा और केमिकल बाहर फैल गया. इसके बाद, सड़क पर बहते केमिकल ने भी आग पकड़ ली. जहां-जहां केमिकल गिरा उस जगह को आग ने अपनी जद में ले लिया.हालांकि, आग किन वजहों से लगी है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है.डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर पाया गया काबूचूंकि आग केमिकल में लगी थी, इस वजह से यह पानी से नहीं बुझ रही थी. बाद में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने फोम का इस्तेमाल किया. तब जाकर लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 19:08 IST
Source link
Uttarakhand HC rules women from other states ineligible for local SC reservation benefits after marriage
DEHARDUN: In a significant ruling concerning reservation benefits, the Uttarakhand High Court on Tuesday clarified that a person…

