Uttar Pradesh

आगरा में कॉलोनी वासियों ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा, गंदे पानी में दिया धरना



हरिकांत शर्मा/आगरा. जगदीशपुर क्षेत्र के राहुल नगर कॉलोनी वासियों ने शुक्रवार को अनोखे तरीके से नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. राहुल नगर बोदला के रहने वाले लोगों ने गंदे और बदबूदार पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए.स्थानी लोगों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते उनकी कालोनी में सड़क टूट गई है. पानी निकालने के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं है. कॉलोनी के बाहर गंदा पानी भर गया है. कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हार मानकर सभी कॉलोनीवासी गंदे पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.3 सालों से बनी है समस्यास्थानीय पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह का आरोप है कि नगर निगम की लचर व्यवस्था के चलते बोदला राहुल नगर के क्षेत्रवासी गंदे बदबूदार पानी के बीच रहने को मजबूर हैं. सड़क टूटी हुई है. कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा नगर निगम में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. करीब 3 सालों से क्षेत्र में समस्या बनी है. हार मानकर अब नगर निगम के अधिकारियों की आंखें खोलने के लिए गंदे पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. जब तक नगर निगम के अधिकारी या फिर संबंधित अधिकारी मौके पर आकर आश्वासन नहीं देंगे. तब तक वह ऐसे ही बीच सड़क पर गंदे पानी के बीच बैठे रहेंगे.नगर निगम के अधिकारी बने विपक्ष के एजेंटपूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह स्थानीय लोगों के साथ आज धरने पर गंदे पानी में बैठ गए. नगर निगम के अधिकारी, नगर निगम और डूडा विभाग के खिलाफ नारे लगाए. साथ ही श्यामवीर सिंह का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी विपक्ष के एजेंट बनकर बैठे हैं. उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. क्षेत्र के लोग पूर्व पार्षद के साथ गंदे और बदबूदार पानी में बैठने को मजबूर हैं और जब तक समस्या का हल नहीं होगा तब तक प्रदर्शन होता रहेगा. इस दौरान तमाम कॉलोनी वासी हाथों में पोस्टर बैनर लेकर विरोध कर रहे थे..FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 24:01 IST



Source link

You Missed

Belgium's supreme court to hear Mehul Choksi's appeal against extradition on Dec 9
Top StoriesNov 20, 2025

बेल्जियम की सर्वोच्च न्यायालय 9 दिसंबर को मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील सुनेगी

नई दिल्ली: भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की वापसी के मामले की सुनवाई बेल्जियम के सर्वोच्च न्यायालय –…

authorimg
Swami Anand Swaroop booked for false, slanderous remarks on Dr BR Ambedkar
Top StoriesNov 20, 2025

स्वामी आनंद स्वरूप पर डॉ बीआर अम्बेडकर के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान देने के आरोप

बालिया (यूपी): स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ डॉ बीआर अम्बेडकर के खिलाफ झूठी जानकारी और अफवाहें फैलाने के…

Scroll to Top