Uttar Pradesh

आगरा में एक और मेट्रो स्टेशन का बदल गया नाम, अब इस शहीद के नाम से जाना जाएगा



आगरा. आगरा में पिछले महीने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया गया था. इसके बाद अब एक और मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर सेना के शहीद के नाम पर रखा गया है. आगरा मेट्रो के बसई स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. यह अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से नाम बदलाव का लैटर भी जारी किया गया है. कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन नाम रखे जाने से शहर में हर्ष जताया जा रहा है.

आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता पिछले साल नवंबर महीने में जम्मू के राजौरी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. कैप्टन शुभम गुप्ता साल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी पहली पोस्टिंग नार्दन कमांड, ऊधमपुर में हुई थी. वह 09 पैरा में तैनात रहकर सीमा की सुरक्षा कर रहे थे. कैप्टन शुभम गुप्ता ताजनगरी फेज-01 प्रतीक एन्कलेव निवासी डीजीसी (अपराध) बसंत गुप्ता के बेटे थे. राजौरी में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शुभम गुप्ता शहीद हो गए थे.

इस हाल में मिले गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, जिसने देखा बंद कर ली आंखें, वारदात की हर तरफ हो रही चर्चा

मार्च में चल सकती है मेट्रोआगरा मेट्रो का पहले चरण में ताजमहल से मनकामेश्वर तक ट्रैक तैयार किया गया है. इसमें एलिवेटेड और भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. 6 किलोमीटर के ट्रैक पर आगरा मेट्रो की गति और भार का ट्रायल हो चुका है. सुरक्षा ऑडिट का निरीक्षण करने के बाद रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग ने आगरा में मेट्रो संचालन की अनुमति भी दे दी है. ऐसे में मार्च महीने ही में मेट्रो का संचालन किया जा सकता है. इसी बीच मेट्रो स्टेशन के नाम बदले जा रहा हैं, इस क्रम में फरवरी महीने में भूमिगत जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन किया गया था.

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटनउत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आगरा में लगातार मेट्रो का ट्रायल कर रहा है. संभावना है कि लोकसभा चुनाव से पहले आगरा में मेट्रो दौड़ना शुरू कर देगी. बताया जा रहा है कि आगरा मेट्रो का का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. जानकारी यह भी है कि आगरा मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो सकता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले आगरा मेट्रो की सौगात शहरवासियों को मिल सकती है.
.Tags: Agra Metro, Agra news, New changes in metro, UP newsFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 10:45 IST



Source link

You Missed

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Very heavy rains paralyse normal life in Kolkata; Metro, train services affected
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश ने सामान्य जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है; मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिणी सेक्शन में ट्रैक जलभराव के कारण ट्रेनों का…

Scroll to Top