Last Updated:January 31, 2026, 13:50 ISTRoad Accident News: आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के जलेसर रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 3 से 4 लोगों की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना (प्रतीकात्मक तस्वीर)आगरा: उत्तर प्रदेश में शनिवार यानी आज का दिन हादसे भरा रहा. एक तरफ जहां आगरा में तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे ऑटों में टक्कर मार दी. हादसे में 3-4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस सड़क हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. वहीं, मेरठ के कौशांबी जिले के भैंसाली रोडवेज बस डिपो की अनुबंधित बस ने युवक को कुचल दिया.
आगरा में भीषण हादसा
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के जलेसर रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 3 से 4 लोगों की मौत की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही.
सीएम ने लिया संज्ञानघटनास्थल पर पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
कौशांबी में रोडवेज बस की दुर्घटना, युवक की मौतकौशांबी जिले के भैंसाली रोडवेज बस डिपो की अनुबंधित बस ने युवक को कुचल दिया. हादसा थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने बस को कब्जे में लिया और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. मृतक युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क हादसों की बड़ी वजह तेज गति और सुरक्षा नियमों की अनदेखी है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.About the Authorकाव्या मिश्राKavya Mishra is working with News18 Hindi as a Senior Sub Editor in the regional section (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Haryana and Himachal Pradesh). Active in Journalism for more than 7 years. She started her j…और पढ़ेंLocation :Agra,Uttar PradeshFirst Published :January 31, 2026, 13:50 ISThomeuttar-pradeshआगरा में डंपर ने ऑटो में मारी भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

