Uttar Pradesh

आगरा में आज बंद स्कूल, न आंधी ना तूफान फिर क्यों की गई 12वीं तक की छुट्टी, डीएम ने दिया आदेश

आगरा में शनिवार को यातायात और भीड़ प्रबंधन पर प्रशासन की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर 12वीं तक के सभी बोर्ड स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसकी वजह तीन हैं – लगातार हो रही बारिश, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 और फतेहाबाद रोड पर बाबा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वचन कार्यक्रम. लाखों की भीड़ और भारी जाम की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है.

शनिवार को ताजनगरी के 51 केंद्रों पर यूपी PET परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिलेभर में अभ्यर्थियों का आवागमन रहेगा, जिससे यातायात पर भारी दबाव पड़ना तय है. चूंकि परीक्षार्थी अलग-अलग इलाकों से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे, इसलिए यातायात की सुगमता प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी. स्कूल बंद रखने का मकसद भी यही है कि शहर की सड़कों पर अतिरिक्त भीड़ कम हो और परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत न हो.

इसी दिन फतेहाबाद रोड पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का विशाल आशीर्वचन कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है. पहले से ही बारिश और परीक्षा के चलते दबाव झेल रहे शहर में यह भीड़ और बड़ी चुनौती पेश करेगी. पुलिस-प्रशासन का मानना है कि स्कूलों की छुट्टी होने से आवागमन का दबाव कम होगा और भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी.

उधर, पिछले कुछ दिनों से आगरा में लगातार बारिश हो रही है. शहर के कई इलाकों में जलभराव और सड़क पर गड्ढों की वजह से यातायात अव्यवस्थित हो चुका है. बारिश के कारण होने वाले जाम और अव्यवस्था को देखते हुए भी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी ताकत से PET परीक्षा और धार्मिक आयोजन की व्यवस्था संभालने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा.

डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा और धार्मिक आयोजन के दौरान शहर में किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती होगी, ट्रैफिक पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान दिया गया है. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर अभिभावकों और छात्रों से सहयोग की अपील की है.

जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि शनिवार का दिन प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. एक तरफ लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य दांव पर है, तो दूसरी ओर धार्मिक आयोजन में उमड़ने वाली भीड़ के कारण सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालना आसान नहीं होगा. ऐसे में स्कूल बंद रखना ही सबसे बेहतर विकल्प माना गया है.

You Missed

Scroll to Top