Uttar Pradesh

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इंस्पेक्टर उपासना यादव और उनके भतीजे की मौत, चार्ज लेने जा रही थीं कानपुर



देवेंद्र चौहान
मैनपुरी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की मौत की खबर सामने आयी है. महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं, इस दौरान उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकराई गई. इसके बाद सूचना मिलने के पर मौके पर पहुंची करहल थाना पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
यह हादसा मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 77 के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक, महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव यूपी के मथुरा जनपद में तैनात थीं. जबकि हाल ही में उनका ट्रांसफर कानपुर हुआ था. इस वजह से वह मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं.
कन्नौज की रहने वाली थीं उपासना यादवकन्नौज जिले के विकास नगर, थाना इंटरगढ़ निवासी उपासना यादव (40) पत्नी स्व. विपिन यादव मथुरा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं. वह कार में सवार होकर अपने भतीजे आयुष यादव (20) निवासी पनकी कानपुर के साथ मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं. इस बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस की सूचना पर महिला इंस्‍पेक्‍टर के परिजन सैफई मेडिकल पहुंच गए हैं.
उपासना यादव मथुर शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम और एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी भी रही हैं. जबकि उन्‍होंने महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक रहते लगातार काउंसलिंग करते हुए बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया था. उपासना यादव की मौत की खबर के पुलिस महकमे में  शोक की लहर दौड़ गई. बता दें कि उनका दिसंबर 2021 में मथुरा से कानपुर ट्रांसफर हो गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra Lucknow Expressway, Road accident, UP policeFIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 23:23 IST



Source link

You Missed

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

झांसी न्यूज़ : झांसी का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुर्खियों में आ गया, पूरे जिले में टॉप कर तहलका मचाया, जानें ऐसा क्या किया?

झांसी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में आयोजित कायाकल्प मूल्यांकन में यह केंद्र…

Scroll to Top