Uttar Pradesh

आगरा कॉलेज में M.Com का पहला कट ऑफ जारी, एडमिशन के लिए लाने होंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंट



हरिकांत शर्मा/आगरा. लंबे इंतजार के बाद आगरा कॉलेज, कॉमर्स के विद्यार्थियों को इस बार एम. कॉम में प्रवेश लेने का मौका मिलने जा रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने बताया कि आगरा कॉलेज, आगरा में इस सत्र 2023-24 से वाणिज्य विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर एम.कॉम की मान्यता विश्वविद्यालय द्वारा दे दी गई है. इन कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. इसके प्रारंभ होने से आगरा कॉलेज के बीकॉम के छात्र-छात्राओं को परास्नातक के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए दूसरे राज्यों के कॉलेज में नहीं भटकना होगा.

आगरा कॉलेज आगरा में एम.कॉम में कुल 180 सीट हैं, जिनको तीन वर्गों में विभक्त किया गया है. ग्रुप-ए में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रुप-बी में अकाउंट्स एंड लॉ तथा ग्रुप-सी में एप्लाइड बिजनेस इकोनॉमिक्स हैं. इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु आज प्रथम योग्यता सूची घोषित की गई है, जो निम्न है

एम. कॉम-बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ग्रुप-A सामान्य वर्ग: 79.75 ओबीसी: 70.99 एससी: 75.56

एम. कॉम- अकाउंट्स एंड लॉ ग्रुप-B सामान्य वर्ग: 71.54 ओबीसी: 70.25 एससी: 74.11एम. कॉम- एप्लाइड बिजनेस इकोनॉमिक्स ग्रुप-C सामान्य वर्ग: 65.64 ओबीसी: 64.20 एससी: 64.00

एडमिशन के लिए यह कागज लाने होंगे साथमीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल के अनुसार योग्य छात्र-छात्राएं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए गुरुवार, 07 अक्टूबर 2023 को 11.00 बजे न्यू बिल्डिंग, वाणिज्य संकाय, कक्ष संख्या एनबी 9, आगरा कॉलेज, आगरा में प्रवेश समिति के संयोजक डा रूपेश दीक्षित के समक्ष उपस्थित होना होगा. M.Com एडमिशन लेने के लिए आपको मूल टीसी और चरित्र प्रमाणपत्र के साथ सभी मूल दस्तावेज. सभी अनुलग्नकों के साथ ऑनलाइन फॉर्म की प्रिंट प्रति डॉक्यूमेंट अपने साथ लाने होंगे.
.Tags: Agra news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 18:58 IST



Source link

You Missed

SCBA moves Supreme Court over ‘proof of periods’ demand from female sanitation workers in Haryana Univ
Top StoriesNov 13, 2025

हारियाणा विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों से ‘मासिक धर्म के प्रमाण’ की मांग पर SCBA ने सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई की

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक में महिला सफाई कर्मचारियों को उनकी निजता का उल्लंघन करने के दुर्भाग्यपूर्ण आरोपों…

Scroll to Top