Last Updated:May 17, 2025, 21:39 ISTAgra Latest News: आगरा में जो भी घूमने जाता है वह लौटने से पहले वहां का पंछी पेठा खरीदता है और घर ले जाता है. लेकिन हर किसी के मन में एक डर रहता है कि वह जो पंछी पेठा खरीद रहे हैं असली है या नकली? आइए जानते हैं…और पढ़ेंआगरा पंछी पेठा. आगरा. पैठे का नाम सुनकर अक्सर लोगों के दिमाग में आगरा का नाम आता है. अगर आपको पता चले कि आगरा की धरती पर बिकने वाला पंछी पैठे की ज्यादातर नकली दुकानें है, तो कैसा लगेगा? इसी को लेकर अब आगरा पुलिस ने अभियान चलाया और नकली पंछी पेठा बेचने वाली चार दुकानों पर कार्रवाई की. यह लोग पंछी पैठे के नाम पर नकली पेठा बेच रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.
ताजनगरी का मशहूर पंछी पैठे की कई फर्जी दुकानें आगरा के खोल दी गई थी. जिसकी शिकायत पंछी पैठे के मालिक अमित गोयल ने पुलिस अधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद जांच पड़ताल हुई. जांच में फतेहाबाद रोड पर बनी चार दुकानें फर्जी पाई गई. जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. दुकानों पर लगे पंछी पैठे के नाम से पोस्टर और बोर्ड को हटवाया गया और साथ ही दुकान में रखे नकली पंछी पैठे को भी जब्त कर लिया.
जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाईपंछी पेठा के मालिक अमित गोयल ने बताया कि मशहूर पंछी पैठे के नाम पर नकली पंछी पेठा बेचने की शिकायत हमे मिली थी. जिसकी शिकायत हमने पुलिस से की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर चार दुकानों को चिन्हित किया, और उन दुकानों से नकली पंछी पेठा भी बरामद किया. यह सभी असली पंछी पैठे के नाम से दुकानें चला रहे थे और आगरा आने वाले पर्यटकों को असली पंछी पेठा बताकर महंगे दामों में बेचने का काम करते थे.
पर्यटकों के साथ नहीं होगी ठगीआगरा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि असली की जगह नकली पंछी पेठा बेचने का काम हो रहा था. इसकी एवज में आम नागरिकों सहित पर्यटकों से भी ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे. किसी के साथ भी ठगी होती है, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही वजह है कि इस तरह का अभियान यह चलाया गया है, और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
आगरा में यह है पंछी पेठा की असली दुकानेंअसली पंछी पेठा की आगरा में सिर्फ 7 जगह पर असली दुकानें है. जिसमें मुख्य रूप से नूरी दरवाजा, धौलपुर हाउस, रमाडा प्लाजा, सौदागर लाइन, नौलक्खा, पुष्प विला के सामने और जलेसर पर है. इसके अलावा कई ऐसे दुकानें खोली दी गई है, जो कि पंछी पैठे के नाम पर लोगों को नकली पेठा बेचने का काम करती है.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Agra,Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshआगरा का पंछी बैठा असली या नकली? पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा