Uttar Pradesh

आगरा: फेसबुक फ्रेंड के साथ लिव इन में थी फूड ब्लॉगर रितिका, पति ने हाथ बांधकर चौथी मंजिल से फेंका



आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज फेज दो स्थित ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहने वाली 30 वर्षीय फैशन और फूड ब्लॉगर रितिका सिंह के हाथ बांधकर नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रितिका अपने पति आकाश गौतम को छोड़कर पिछले तीन साल से अपने फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन में रह रही थी. पुलिस ने इस मामले में रितिका के पति आकाश गौतम और उसके साथ आई दो महिलाओं के अलावा रितिका के फेसबुक फ्रेंड को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रितिका के रूप में की गई है, जो विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उन्होंने बताया कि विपुल का पत्नी से तलाक का मुकदमा लंबित है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास उनके फ्लैट पर तीन युवक और दो महिलाएं आईं थी. उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी और बाहर निकले तो महिला को नीचे खून में सना देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने इस वारदात में कथित रूप से शामिल दो महिलाओं सुनीता और सुशीला के साथ आकाश गौतम को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही विपुल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मूल रूप से गाजियाबाद के विजय नगर की रहने वाली रितिका का वर्ष 2014 में टूंडला स्थित नगला झम्मन के रहने वाले आकाश गौतम से लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद दोनों फिरोजाबाद में रहते थे, जहां उसका पति आकाश कंसल्टेंसी कोचिंग चलाता था. इसके वे आगरा शिफ्ट हो गए. इसी दौरान वर्ष 2017 में फेसबुक पर रितिका की अग्रवाल से दोस्ती हो गई. टूंडला में बड़ा बाजार इलाके का रहने वाला विपुल पहले से शादीशुदा है. आकाश को उनके रिश्ते की भनक लग गई, जिसे लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा. इसके बाद वर्ष 2019 में रितिका अपने पति आकाश को छोड़कर विपुल के साथ लिव इन में रहने चली गई.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आकाश शुक्रवार करीब 11 बजे आकाश दो महिलाओं और दो युवकों के साथ ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट आया और रितिका के फ्लैट का दरवाजा खुलते ही मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विपुल के हाथ बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया और रितिका को पीटना शुरू कर दिया.
विपुल ने पुलिस को बताया कि आकाश और उसके साथ आए लोगों ने रितिका के हाथ रस्सी से बांध दिए और गले में रस्सी डालकर रितिका को बालकनी से नीचे फेंक दिया. विपुल के मुताबिक, वे लोग उसे भी मारने वाले थे, लेकिन उसने बाथरूम के गेट तोड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए. उन्हें देखकर ये पांचों लोग भागने लगे. हालांकि अपार्टमेंटवालों ने आकाश और उसके साथ आई दो महिलाओं को पकड़ लिया. (भाषा इनपुट के साथ)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Murder caseFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 11:57 IST



Source link

You Missed

Trump witnesses Thailand, Cambodia sign peace expansion months after brokering ceasefire
WorldnewsOct 26, 2025

ट्रंप ने देखा थाईलैंड, कंबोडिया ने शांति विस्तार पर हस्ताक्षर किए, जो बीते महीनों में हस्ताक्षरित शांति समझौते के बाद हुआ।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस गर्मी में हिंसा को समाप्त करने के लिए कंबोडिया और…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

सफलता की कहानी: गांव की महिलाओं ने मिलकर मात्र 10 हजार में शुरू किया यह काम, बदल गई तकदीर! आज कमा रहीं लाखों रुपये

मुरादाबाद की 12 महिलाओं के समूह ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इन महिलाओं ने…

Yatnal Urges Centre to Ban Halal Certification Agencies Nationwide
Top StoriesOct 26, 2025

यटनाल ने केंद्र सरकार से देशव्यापी हालाल प्रमाणीकरण एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की

विजयपुरा: बीजापुर शहर के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसंगौड़ा र. पाटिल यत्नाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित…

Scroll to Top