Uttar Pradesh

आगरा धर्मशाला हादसाः यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बिगड़े बोल, कहा-मैं अलग टाइप का नेता…



आगरा. यूपी के आगरा में पुरानी धर्मशाला के खुदाई में 4 साल की बालिका की मृत्यु और 3 लोगों के घायल होने पर माहौल गर्म है. इसी गर्म माहौल में बीजेपी के नेता यूपी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एक असंवेदनशील बयान दे दिया है जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आज आगरा धर्मशाला मामले में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ितों से बातचीत करने और सहायता राशि पहुंचाने आगरा में थे, लेकिन उनकी भाषा धमकाने वाली नजर आई. उपाध्याय पीड़ितों को दो लाख रुपए का चेक देने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे. आगरा में योगेंद्र उपाध्याय पीड़ितों को धमकाते हुए कहा कि मैं अलग टाइप का नेता हूं ,चेक चाहिए या नहीं’. पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने की जगह बीजेपी नेता पीड़ितों को धमकी भरे लहजे में धमकाते नजर आ रहे हैं.क्या है पूरा मामला ?26 जनवरी सुबह तड़के आगरा सिटी स्टेशन रोड पर 100 साल पुरानी धर्मशाला के निर्माण के लिये बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. खुदाई तय मानकों के विपरीत की जा रही थी. धर्मशाला क के ट्रस्टी राजू मेहरा नियमों को ताक पर रखकर बेसमेंट की खुदाई कर रहा था. आसपास के आधा दर्जन मकान खुदाई की चपेट में आ गए और पूरी तरह से जमींदोज हो गए.दुर्घटना में 4 साल की बालिका की हुई थी मृत्यु इस पूरी घटना में 3 लोग घायल हो गये, वहीं एक 4 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद से प्रशासन हरकत में आया और मामला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा . मौके पर पहुंचे योगेंद्र उपाध्याय से पीड़ितों ने चेक लेने से मना किया तो योगेंद्र उपाध्याय पीड़ितों को दबाव बनाकर चेक देते नजर आए. मृतक बच्ची के दादा मुकेश शर्मा प्रशासन की अब तक की गई इस कार्रवाई से नाखुश हैं .ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 15:24 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top