आईपीएल में इंडियन आर्मी को सम्मान, मैच से पहले हुआ राष्ट्रगान, जयपुर में जय-जयकार| Hindi News

admin

आईपीएल में इंडियन आर्मी को सम्मान, मैच से पहले हुआ राष्ट्रगान, जयपुर में जय-जयकार| Hindi News



RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का खुमार भारत में एक बार फिर छा चुका है. 17 मई को बारिश विलेन बन गई, लेकिन 18 को राजस्थान और पंजाब के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. 9 मई को आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने का ऐलान हुआ था, इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का डंका दुनियाभर में बजा. सेना ने दुश्मन को करारा जवाब दिया, जिसके सम्मान में आईपीएल में भी राष्ट्रगान देखने को मिला. 
RR vs PBKS मैच में राष्ट्रगान
आईपीएल मैच से पहले भारतीय सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ. 8 मई की रात पंजाब का मुकाबला 10.1 एक ओवर्स में ही रद्द करने का फैसला किया गया था. धर्मशाला में चल रहे मुकाबले से लगभग 100 किमी दूरी पर पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमला देखने को मिला था. 9 मई को आईपीएल सस्पेंड किया गया और 3 दिन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. 
आईपीएल का नया शेड्यूल
आईपीएल 9 मई से 16 मई तक रुका रहा और इस बीच नए शेड्यूल का ऐलान हुआ. कई विदेशी खिलाड़ी जो घर चले गए थे वापस भारत लौटे और टीम के साथ जुड़े. वहीं, कुछ प्लेयर्स प्लेऑफ के मुकाबले मिस करेंगे. पंजाब किंग्स ने राजस्थान के खिलाफ कई नए प्लेयर्स को मौका दिया है. आईपीएल का फाइनल 25 मई को होना था जो अब 3 जून को खेला जाएगा. 
ये भी पढे़ं… VIDEO: कुदरत ने भी विराट को ठोका ‘सलाम’, परिंदों से किंग के लिए भेजा ‘पैगाम’, करिश्मा देख दुनिया हैरान
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.



Source link