Wasim Jaffer on Impact Player Rule : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस नियम को भारतीय क्रिकेट के लिए भी चिंता बताया है. जाफर ने इंपैक्ट प्लेयर को लेकर अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी. बता दें कि दुबई में आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होनी है.
भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता45 वर्षीय वसीम जाफर (Wasim Jaffer) चाहते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर कर दिया जाए. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में लंबे वक्त तक खेलने वाले जाफर ने माना कि ऑलराउंडरों की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी नहीं करना भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता का प्रमुख विषय है.
2023 से शुरू हुआ ये नियम
इम्पैक्ट प्लेयर नियम को आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में पेश किया गया था. ये टीमों को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को स्थानापन्न करने की अनुमति देता है. जाफर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया- ‘मुझे लगता है कि आईपीएल को इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की जरूरत है, क्योंकि ये ऑलराउंडरों को ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा है. ऑलराउंडर्स की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी नहीं करना भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता का एक प्रमुख विषय है’
क्या है इंपैक्ट प्लेयर नियम?
इस नियम के तहत, दोनों टीमें प्लेइंग-11 के अलावा अधिकतम पांच स्थानापन्न खिलाड़ी यानी सब्स्टीट्यूट को नॉमिनेट कर सकती हैं. इनमें से किसी एक प्लेयर को पारी की शुरुआत से पहले, ओवर खत्म होने के बाद या किसी विकेट के गिरने व बल्लेबाज के रिटायर होने पर उतारा जा सकता है. तुषार देशपांडे लीग इतिहास में पहले इंपैक्ट प्लेयर बने थे, जब उन्हें अंबाती रायुडू की जगह सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया. वसीम जाफर के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले. इसके अलावा उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैचों में 57 शतक लगाते हुए कुल 19410 रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड्स जरूर दर्ज हैं.



Source link