Uttar Pradesh

आधार कार्ड नहीं है तो भी लगवाई जा सकती है कोरोना वैक्सीन, जानिए कैसे



नोएडा. देशभर में 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) देने का महाअभियान आज से शुरू हो गया है. 15 जनवरी तक किशोरों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया है. आधार कार्ड की मदद से कोविन पोर्टल (Cowin Portal) पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि आज के लिए 99 फीसद स्लॉट रविवार की शाम तक बुक हो चुके थे. लेकिन, अगर आपके पास आधार कार्ड (Adhar Card) नहीं है तो भी किशोरों को कोरोना का टीका लग सकता है. इसके लिए सरकार की ओर से कई विकल्प दिए गए  हैं.
आधार नहीं तो इस कार्ड का इस्तेमाल कर लगवाएं वैक्सीन
अगर कोई बच्चा कोरोना का टीका लगवाना चाहता है और उसके पास आधार कार्ड नहीं है तो भी कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है. आधार कार्ड न होने पर स्कूल के आई कार्ड का इस्तेमाल करके भी पोर्टल पर स्लॉट बुक कराया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर बच्चे के पास स्कूल का कार्ड भी नहीं है तो पासपोर्ट याा राशन कार्ड से भी स्लॉट बुक कराया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि इतना सब न होने पर भी समाज कल्याण अधिकारी की लिखित अनुमति के आधार पर बच्चों को टीका लगवाया जा सकता है.
एक वैक्सीन की दो कीमत बढ़ा रही उलझन
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 15 प्राइवेट सेंटर पर फीस देकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. हालांकि स्लॉट बुकिंग के लिए लोग पहले सरकारी सेंटर तरजीह दे रहे हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि प्राइवेट सेंटर पर लोग जा नहीं रहे हैं. लेकिन प्राइवेट सेंटर पर वैक्सीन की अलग-अलग कीमत को लेकर लोग उलझन में पड़ रहे हैं. उनका सवाल यह है कि जब सबको एक ही तरह की वैक्सीन लगनी है तो फिर कीमत अलग-अलग क्यों. कोविन पोर्टल पर आईकेयर, अपोलो समेत कुछ दूसरे अस्पतालों में वैक्सीन की एक डोज की कीमत 1410 रुपये है तो फोर्टिस, मदरहुड, सत्या, शारदा अस्पताल में वैक्सीन की कीमत 1200 रुपये दिखाई जा रही है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 42 केन्द्रों पर किशोरों को लगेंगे कोरोना के टीके, यहां देखें लिस्ट
वैक्सीन के साथ बच्चों को तोहफा भी मिलेगा
प्राइवेट अस्पतालों ने किशोरों को वैक्सीन के बारे में जागरुक करने और लगवाने को प्रेरित करने के लिए कई तरीके अपनाए हैं. फेलिक्स अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वैक्सीन लगने के बाद किशोरों को गिफ्ट भी दिए जाएंगे. इतना ही नहीं वैक्सीन के लिए आ रहे हर बच्चे की हेल्थ स्क्रीनिंग होगी. पूरी जांच के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी. बच्चों के साथ आने वाले अभिभावक भी इस दौरान फुल बॉडी चेकअप करा सकेंगे.

वैक्सीनेशन के बाद बच्चों में दिखें यह लक्षण तो घबराएं नहीं
बच्चों को वैक्सीन लगवाने में कुछ अभिभावक हिचक महसूस कर रहे हैं. जबकि विशेषज्ञों ने कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए वैक्सीन को ही एक अच्छा विकल्प बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया व अन्य संस्थानों से प्रमाणित होने के बाद ही बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी मिली है. वैक्सीन लगने के बाद दर्द, लालीपन, सुस्ती, बदन दर्द, बुखार और थकान जैसे कुछ लक्षण दिख सकते हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है.नो

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aadhar card, Corona Vaccination Center, Cowin Application



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top