Uttar Pradesh

आदेश की अवमानना पर हाईकोर्ट सख्त: फर्रुखाबाद के BSA लालजी यादव को 9 मई को हाजिर होने का निर्देश



प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद लालजी यादव को 9 मई को अदालत में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है. इससे पहले कोर्ट ने लालजी यादव के खिलाफ अवमानना आरोप निर्मित कर 21 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस दिया था. इसमें कहा गया था कि क्यों न उन्हें जानबूझकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के लिए दंडित किया जाये?
21 अप्रैल को बीएसए ने अनुपालन हलफनामा दाखिल कर ग्रेच्युटी का भुगतान करने की जानकारी दी थी, किन्तु ब्याज का भुगतान नहीं किया. इस पर कोर्ट ने 26 अप्रैल को तलब किया. हाजिर न होने पर कोर्ट ने बीएसए को आदेश का पूरी तरह से पालन कर 9 मई को पेश होने का निर्देश दिया है. यह आदेश जस्टिस सरल श्रीवास्तव ने देव वृत की अवमानना याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता अनुराग शुक्ल ने बहस की.
गौरतलब है कि याची के पिता जगदंबा प्रसाद प्राथमिक विद्यालय निविया, राजेपुर, फर्रुखाबाद में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. सेवा काल में उनकी मृत्यु हो गई. सेवा निवृत्ति परिलाभों का भुगतान किया गया किन्तु यह कहते हुए ग्रेच्युटी का भुगतान करने से इंकार कर दिया गया कि मृत्यु से पहले याची के पिता ने 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति विकल्प नहीं दिया है. विकल्प न देने वाले अध्यापक 62 साल की आयु तक कार्य करेंगे, किंतु वे ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होंगे.
कोर्ट ने दी ये दलीलकोर्ट ने कहा कि उषा रानी केस में कोर्ट ने विकल्प भरने से पहले मृत्यु होने वाले अध्यापकों को 60 वर्ष में सेवानिवृत्त मानते हुए ग्रेच्युटी का भुगतान करने का आदेश दिया है. कोर्ट का मानना है कि विकल्प देने से पहले मौत पर यह नहीं कह सकते कि वे 62 साल का विकल्प ही देते. कोर्ट ने याची की याचिका स्वीकार करते हुए दो माह में ग्रेच्युटी के भुगतान का आदेश दिया.
भुगतान में देरी तो 8 फीसदी ब्याजइसके साथ देरी से भुगतान पर 8 फीसदी ब्याज देना होगा. आदेश का पालन नहीं किए जाने पर अवमानना याचिका दायर की गई. पालन का मौका देने पर भी आदेश का अनुपालन नहीं किया तो कोर्ट ने अवमानना आरोप निर्मित कर दंड देने पर कारण बताने का आदेश दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad high court, Farrukhabad Latest News, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 19:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सफलता की कहानी: अचार ने बदल दी इस महिला की किस्मत! आज घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई, स्वाद के दीवाने हुए लोग – उत्तर प्रदेश समाचार

गोंडा की ऊषा तिवारी ने घर से अचार बनाकर कारोबार शुरू किया, अब 12-15 तरह के अचार बनाती…

Zubeen Garg's wife makes emotional plea for "peace", defends manager against FIRs
EntertainmentSep 21, 2025

जुबीन गार्ग की पत्नी ने “शांति” के लिए भावुक अपील की, प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर के खिलाफ उनकी रक्षा की।

जिस किसी ने भी सिद्धार्थ की आलोचना की, जुबीन हमेशा उनके साथ खड़े रहे। मैं आपसे अनुरोध करता…

Scroll to Top