Uttar Pradesh

आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का बयान, बोले- अखिलेश ने किया पिता मुलायम और चाचा शिवपाल का अपमान



हरदोई. हरदोई (Hardoi) में आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) ने विशेष संचार रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ किया है. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव की भाजपा से नजदीकियों की खबरों पर कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव दोनों का अपमान किया है. इसीलिए जनता ने उन्हें सबक सिखाया है.
इस दौरान पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि इंटरनेशनल वातावरण प्रभावित करता है कि दाम बढ़ें अथवा कम हों. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि लगातार दाम बढ़ते ही रहे हैं. दाम कम भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग तेल खरीदते हैं . इसका दाम बढ़ता है तो किसी भी देश को मजबूरी में बढ़ाना पड़ता है. फिर भी केंद्र सरकार इस मामले में सजग है और भरोसा है कि देश को जल्द ही राहत मिलेगी.
तेल की बढ़ती कीमतों पर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अखिलेश किस तरह से बयान दे रहे हैं, यह वही जानें. उन पर टिप्पणी करना भी हम उचित नहीं समझते हैं. शिवपाल यादव के द्वारा भाजपा से लगातार नजदीकियों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा नेताजी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी की नींव हैं.
उन्होंने कहा कि इन दोनों का लगातार अखिलेश यादव ने अपमान किया है. इसी का खामियाजा जनता ने उनको दिया है और आने वाले समय में जनता देती रहेगी. उन्होंने कहा कि जो पिता का अपमान करता है उसके साथ ही ईश्वर भी नहीं रहता है.
वैक्टीरिया जनित बीमारियों पर सरकार ने पाया काबूइस दौरान उन्होंने कहा कि वेक्टीरिया जनित बीमारियों को लेकर पिछली सरकारें काफी उदासीन रहती थीं. इन बीमारियों के कारण यूपी का आधा हिस्सा बीमारियों से ग्रसित रहता था, लेकिन भाजपा की योगी सरकार ने काम किया और उसी के बदौलत 90 प्रतिशत इन बीमारियों पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 100 प्रतिशत इन बीमारियों पर काबू पा लिया जाएगा और इसी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

आपके शहर से (हरदोई)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Hardoi News, Shivpal singh yadav, UP news



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top