क्या केरल एक बार फिर निपाह वायरस की चपेट में आने वाला है? मलप्पुरम जिले के पेरिनतलमण्णा स्थित एक अस्पताल में 42 वर्षीय महिला को निपाह वायरस जैसे लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया है, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई है. महिला को तेज बुखार, सिरदर्द और दौरे पड़ने जैसी गंभीर समस्याएं हुईं, जो निपाह संक्रमण के शुरुआती लक्षण माने जाते हैं.
सूत्रों के अनुसार, महिला मलप्पुरम जिले के वालांचेरी क्षेत्र की रहने वाली है और हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक किसी भी आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है, लेकिन राज्य स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज के सैंपल जांच के लिए राज्य और नेशनल वायरस लैबोरेट्रीज को भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
निपाह वायरस का कहरपिछले कुछ वर्षों में केरल ने निपाह वायरस के कई खतरनाक प्रकोप देखे हैं, जिनमें से कुछ जानलेवा साबित हुए थे. ऐसे में इस संभावित केस ने आम लोगों से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक की चिंता बढ़ा दी है. आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और महिला के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
क्या है निपाह वायरस?विशेषज्ञों के अनुसार, निपाह वायरस एक घातक वायरस है जो चमगादड़ों के जरिए इंसानों में फैलता है और यह एक व्यक्ति से दूसरे में भी फैल सकता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, मानसिक भ्रम, सिरदर्द, मसल्स में दर्द और गंभीर मामलों में कोमा तक शामिल है. इसका मृत्यु दर काफी अधिक होता है और फिलहाल इसकी कोई प्रभावी वैक्सीन या इलाज नहीं है.
घबराएं नहींस्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, बीमार व्यक्तियों से संपर्क से बचें और किसी भी तरह के संदिग्ध लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Deaf, mute fisherman from West Bengal dies in Bangladesh correctional home; family alleges torture
About an year ago, a total of 95 other Indian fishermen and crew members on board six fishing…

