Uttar Pradesh

A speeding bike rider suddenly came in front of a tiger walking on the road in Pilibhit. – News18 हिंदी



सृजित अवस्थी/ पीलीभीतः लगातार बढ़ती बाघों की संख्या के चलते पीलीभीत टाइगर रिजर्व सुर्खियां बटोर रहा है. यहां की बेहतरीन आबोहवा के चलते लगातार वन्यजीव फल-फूल रहे हैं. ऐसे में टाइगर की चहलकदमी के तमाम वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर आपकी भी सांसें थम जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व तकरीबन 73000 हेक्टेयर में फैला जंगल है. वहीं यहां की आबोहवा भी वन्य प्राणियों के लिहाज से काफी अधिक अनुकूल है. पीलीभीत वन्यजीव विहार को सन 2014 में टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला था. तब से ही यहां के अनुकूल वातावरण और बेहतर मैनेजमेंट के चलते बाघों समेत तमाम वन्यजीवों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यही कारण है कि बीते सालों में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की लोकप्रियता वन्यजीव प्रेमियों व पर्यटकों में काफी बढ़ी है.

वन्यजीवों की चहलकदमी देखी जातीएक तरफ जहां लोग रुपया खर्च कर सफारी के जरिये बाघों के दीदार करते हैं तो वहीं दूसरी ओर पीलीभीत की तमाम सड़कें ऐसी है. जहां से गुजरने वाले राहगीरों को आए दिन बाघों के दीदार राह चलते ही हो जाते हैं. पीलीभीत के माधोटांडा कस्बे से उत्तराखंड के खटीमा को जाने वाली सड़क पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज से होकर गुजरती है. ऐसे में इस सड़क पर अक्सर बाघों समेत तमाम वन्यजीवों की चहलकदमी देखी जाती है. वहीं आए दिन से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आते हैं. हाल ही में इस सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवक देख कर रह गया दंगवायरल वीडियो में एक टाइगर सड़क पर चहलकदमी करता नज़र आ रहा है. इस दौरान सड़क पर कुछ गाडियां भी नजर आ रही हैं. वहीं एक कार सवार इस पूरे वाकये को कैमरे में क़ैद कर रहा है. लेकिन इसी दौरान पीछे से एक तेज़ रफ़्तार बाइक सवार अचानक टाइगर के सामने आ जाता है. टाइगर भी अचानक सामने आए बाइक सवार को देख कर चौंक गया लेकिन गनीमत रही कि वह उस पर हमलावर नहीं हुआ. वीडियो बनाने वाला युवक भी इस पूरे घटनाक्रम को देखकर दंग रह गया. युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है.

3 शावकों के साथ मौजूदगीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि माधोटांडा खटीमा मार्ग पर एक बाघिन की 3 शावकों के साथ मौजूदगी देखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर स्टाफ की तैनाती की गई है. राहगीरों से भी अपील की जा रही है कि तय गति सीमा में सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं.
.Tags: Local18, TigerFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 11:53 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top