Uttar Pradesh

A rare coincidence is taking place on Magh Purnima,  – News18 हिंदी



अयोध्या. सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व है. हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ माह की पूर्णिमा खास मानी जाती है. इस वर्ष यह पूर्णिमा 24 फरवरी को है जिसे माघ पूर्णिमा कहते हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक इस वर्ष की पूर्णिमा कन्या राशि में होगी और ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत अद्भुत घटना माना जाता है. इस वर्ष की पूर्णिमा में कई वर्षों बाद अद्भुत संयोग बन रहे हैं. जिसका प्रभाव राशियों पर भी देखने मिलेगा.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष पूर्णिमा तिथि पर कई वर्ष बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातक पर देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि इस बार की पूर्णिमा कन्या राशि में होगी और ज्योतिष गणना में इसे बहुत अद्भुत घटना माना जाता है. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव सभी राशियों के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने मिलेगा. लेकिन तीन राशि ऐसी हैं जिस पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसाने वाली है.

मकर राशि: मकर राशि के जातक के लिए इस वर्ष की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस राशि के लोगों का लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी, व्यापार में वृद्धि होगी.

कर्क राशि. कर्क राशि के जातक के लिए कन्या राशि में पूर्णिमा का विशेष लाभ मिल सकता है. लंबे समय से अटका काम पूरा हो सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. नौकरी करने वाले जाताकों को प्रमोशन मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के दौरान गीता प्रेस ने 10 भाषाओं में अपलोड की रामचरित मानस, सवा दो लाख लोगों ने ऑनलाइन पढ़ी

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक की रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. बड़ा सपना साकार होगा, माता लक्ष्मी की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा, परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. Local 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Ayodhya Big News, Local18FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 20:52 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top