आजकल के समय में कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है. यंग लोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. दुनियाभर में हर साल लाखों लोग कैंसर से जान गवां रहे हैं. क्या आप जानते हैं ब्लड ग्रुप भी कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकता है. आइए जानते हैं बल्ड टाइप कैसे पेट के कैंसर का कारण बन सकता है.
ब्लड ग्रुप लग सकता है बीमारी का पता ब्लड ग्रुप से बीमारी के बारे में पता चल सकता है. ब्लड ग्रुप से जान सकते हैं कि कौन सी बीमारियों आपको परेशान कर सकती है. साल 2019 की बीएमसी कैंसर की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ए या एबी होता है उन्हें पेट का कैंसर होने का रिस्क अधिक होता है.
स्टडी में हुआ खुलासा स्टडी के अनुसार अन्य ब्लड ग्रुप की तुलना में ए ब्लड ग्रुप के लोगों में पेट के कैंसर का रिस्क अधिक होता है. इसके अलावा एबी ब्लड ग्रुप में भी पेट के कैंसर का रिस्क होता है.
ब्लड ग्रुप और पेट के कैंसर का कनेक्शन स्टडी में बताया गया है कि ब्लड ग्रुप ए या एबी का सीधे तौर पर कैंसर हो सकता है. ब्लड ग्रुप्स के बीच कुछ बायोलॉजिकल अंतर होते हैं जिस वजह से पेट के कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है. ब्लड ग्रुप ए और वाले लोगों में ब्लड ग्रुप ओ की तुलना में पेट एसिड का प्रॉडक्शन कम करता है.
क्या है कारण रिसर्च के अनुसार ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हेलिकोबैक्टर पाइलोरी से इंफेक्टेड होने का चांस अधिक होता है. हेलिकोबैक्टर पाइलोरी एक तरह का बैक्टीरिया होता है जिसका कनेक्शन पेट के कैंसर से होता है. यह बैक्टीरिया बेहद खतरनाक होता है. स्टडी के अनुसार ए ब्लड ग्रुप के लोगों में पेट के कैंसर का रिस्क ज्यादा होता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.