Uttar Pradesh

A huge plastic surgery camp will be inaugurated in Chitrakoot Arogyadham on November 19 – News18 हिंदी



विकाश कुमार/ चित्रकूट. धर्म नगरी चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के आरोग्यधाम द्वारा 19 से 24 नबम्बर तक विशाल प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर में कटे-फटें होंठ, तालू एवं बर्न केसों की प्लास्टिक सर्जरी विदेशो से आए डॉक्टरों द्वारा किया जायेगा. वहीं मरीजों का पंजीकरण आरोग्यधाम परिसर दन्त रोग निवारण विभाग के पंजीकरण पटल में किया जा रहा है.

दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के आरोग्यधाम में लगने वाले प्लास्टिक सर्जरी के कैप का पंजीकरण 18 नबम्बर तक चलेगा. जिन मरीजों का पंजीयन होगा उन सभी की शिविर में निशुल्क सर्जरी की जाएगी. शिविर की जानकारी देते हुए आरोग्यधाम के दन्त चिकित्सा प्रभारी डाॅ वरूण गुप्ता ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस साल भी कई देशों से ख्याति प्राप्त वरिष्ट प्लास्टिक सर्जन चित्रकूट आ रहे है. लंदन में अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ डेंटिस्ट एवं दीनदयाल शोध संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा भी अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में अपनी अमूल्य सेवाएं देने के लिए चित्रकूट आ रहें है.

ग्रामीणों से अपीलचिकित्सकों का यह दल शिविर में पंजीकृत रोगियों का 19 नबम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण आरोग्यधाम दन्त रोग निवारण विभाग में करेगा.उसके उपरांत उन्हें भर्ती करके उपचार शुरू होगा.दीनदयाल शोध संस्थान ने चित्रकूट व आस पास के जनपद के ग्रामीणों से अपील की है.कि ऐसे उत्पीड़ित बच्चों एवं युवाओं को शिविर में पहुंचाएं जिससे उनको लाभ मिल सके. और उनका निशुल्क में अच्छा इलाज हो सके.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 15:30 IST



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top