Last Updated:November 17, 2025, 22:11 ISTPrayagraj Latest News : 11वीं की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. शव बरामद होने के बाद शुरू हुई जांच में सामने आया कि छात्रा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सेना के जवान ने की थी. शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर शव नदी किनारे दबा दिया था.प्रतीकात्मक चित्रप्रयागराज: 11वीं की छात्रा की हत्या के सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड का सफल खुलासा करते हुए सेना के जवान दीपक उर्फ हर्षवर्धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. थरवई के कुसुंगुर गांव स्थित मनसैता नदी के पुराने पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और फावड़ा भी बरामद हुआ है.
थरवई इलाके में मिला था शव
छात्रा कैंट इलाके में अपने फूफा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह 10 नवंबर को कटरा जीजीआईसी स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. 15 नवंबर को थरवई इलाके में स्थानीय लोगों ने मिट्टी में दबा लड़की का शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके से स्कूल बैग भी मिला जिसमें कापी पर लिखा एक मोबाइल नंबर मिला. बैग में सिंदूर की डिब्बी भी बरामद हुई जिससे पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का लगा.
लड़की ने शादी का बनाया था दबाव
मोबाइल नंबर की जांच की गई तो पता चला कि वह सेना के जवान दीपक का है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया. आरोपी और छात्रा की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच दीपक की शादी 30 नवंबर को तय थी. जब यह बात छात्रा को पता चली तो उसने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
चाकू से गला रेतकर की थी हत्या
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि छात्रा के दबाव से परेशान होकर उसने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया. घटना वाले दिन वह छात्रा को बाइक पर बैठाकर अपने गांव के पास ले गया और नदी किनारे सुनसान स्थान पर ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद फावड़े से गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया और वहां से भाग निकला.
छात्रा के मोबाइल से खुला राज
हत्या के बाद आरोपी सामान्य तरीके से ड्यूटी पर लौट गया ताकि किसी को शक न हो. लेकिन छात्रा के बैग से मिले सबूत और मोबाइल नंबर ने पूरा राज खोल दिया. पुलिस ने कैंट थाना, थरवई थाना, एसओजी सिटी और गंगानगर जोन की संयुक्त टीम के साथ यह खुलासा किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के बाद छात्रा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में शोक तथा आक्रोश का माहौल है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Prayagraj,Prayagraj,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 22:11 ISThomeuttar-pradeshइंस्टाग्राम से हुई दोस्ती बनी जानलेवा, सेना के जवान ने की नाबालिग की हत्या

