Uttar Pradesh

a big job fair is being organized by many companies will do talent – News18 हिंदी



आदित्य कृष्ण/अमेठी_ युवाओं को रोजगार से जोड़ने के क्रम में लगातार कवायद की जा रही है. पूरे प्रदेश के साथ-साथ अमेठी में भी रोजगार के अवसर युवाओं के लिए लाए जा रहे हैं. इस क्रम में रोजगार मेले का आयोजन समय-समय पर किया जाता है. जनपद स्तर के साथ विधानसभा स्तर पर सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले में कई कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगी और योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय में आगामी 12अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र अपना बायोडाटा के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ रखने होंगे. कंपनी द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार मेला स्थल पर ही आवेदन लिया जाएगा. इसके साथ ही वहीं पर उनका मौखिक टेस्ट कर इन्हें अलग-अलग शहरों के लिए नौकरियां दी जाएगी. सभी कंपनियों में 8 हजार से लेकर बीस हजार तक की तनख्वाह भी दी जाएगी. कंपनियों द्वारा आवेदनकर्ताओं को अमेठी के साथ-साथ फैजाबाद, गुड़गांव, राजस्थान,सुल्तानपुर, जौनपुर के साथ अलग-अलग शहरों में नौकरियां दी जाएंगी.

18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदनआपको बता दें कि अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 18 वर्षों से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं, स्नातक के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है. अभ्यर्थी अपने आवेदन sewayojan.up.Nic.In पर भेज सकते हैं.

युवाओं को रोजगार से जोड़ने का है उद्देश्यसहायक सेवायोजन अधिकारीअजय कुमार सिंह ने बताया कि सेवायोजन विभाग के निर्देश के क्रम में पहले हम सब जनपद स्तर पर मेला लगाते थे, लेकिन अब विधानसभा स्तर पर भी मेले का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि युवाओं को रोजगार ढूंढने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता. बल्कि नौकरियां खुद उनके पास आती हैं.
.Tags: Amethi news, Employment News, Local18FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 21:55 IST



Source link

You Missed

Tulsi Gabbard visits US-operated Civil-Military Coordination Center in Israel
WorldnewsNov 4, 2025

तुलसी गब्बर्ड ने इज़राइल में अमेरिकी संचालित सिविल-मिलिट्री सहयोग केंद्र का दौरा किया

अमेरिकी निदेशक सामरिक संचार केंद्र (CMCC) में एक अनपेक्षित यात्रा पर गए, जो अमेरिकी सेना द्वारा चलाया जा…

Scroll to Top