Health

a 16 year boy kidneys got damaged after spider bite | मकड़ी ने काटा तो खराब हो गई 16 साल के लड़के की किडनी, स्पाइडर काटे तो तुरंत करें ये घरेलू उपाय!



लगभग हर किसी ने घर में मकड़ी का जाला जरूर देखा होगा. कई बार मकड़ी शरीर पर चढ़ जाती है. मकड़ी को ज्यादा खतरनाक नहीं माना जाता है लेकिन इसके काटने पर इंफेक्शन हो सकता है. वहीं 16 साल के एक लड़के को मकड़ी के काटने की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ता है. मकड़ी के काटने के बाद लड़के के शरीर में एंटीबायोटिक्स ने भी काम करना बंद कर दिया था. ऐसे में लड़के को अस्पताल में एडमिट कराया गया जिसके बाद पता चला कि लड़के की किडनी खराब हो गई है. 
किडनी हुई खराब16 साल के नोआ को अस्पताल में एंटीबायोटिक्स दी गईं, इन दवाओं को देने के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ वहीं. वहीं इलाज के एक दिन बाद किडनी ने काम करना बंद कर दिया. दिन पर दिन लड़के की तबीयत बिगड़ती हुई नजर आई. पीपल की रिपोर्ट के अनुसार दोनों किडनी खराब होने पर जब बायोप्सी की गई तो पता चला कि इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने जो दवाई दी थी उससे एलर्जी हुई थी. जिस वजह से किडनी खराब हुई. नोआ का कई दिनों तक इलाज चला, धीरे-धीरे तबीयत में सुधार आने लगा. 
मकड़ी काटने बाद शरीर में दिखते हैं ये बदलावअगर आपको मकड़ी काट लें या फिर आपके शरीर से गुजरी हो तो आपको इंफेक्शन हो सकता है. मकड़ी काटने के 30 मिनट से 2 घंटे में शरीर में कुछ ये बदलाव नजर आते हैं. स्किन पर खुजली होना स्किन का लाल होना काटने वाले हिस्से में बेचैनी सूजन और जलन कुछ मामलों में बुखार भी आ सकता है. 
अगर आपको मकड़ी काट लें तो क्या करें अगर आपको मकड़ी ने काट लिया तो आप ये घरेलू उपाय कर सकते हैं. 
हल्दी हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुए पाए जाते हैं. मकड़ी ने जहां काटा है उस हिस्से में आप हल्दी पाउडर में ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को घाव पर लगा लें. 1 घंटे बाद फिर से घाव पर पेस्ट लगा लें. इससे आपको सूजन और जलन में आराम मिलेगा. 
एलोवेरा जेल एलोवेरा जेल में हल्दी की तरह एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो कि घाव के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है. घाव पर एलोवेरा जेल लगाने के कुछ देर बाद मसाज करें. दिनभर में 3 से 4 बार एलोवेरा जेल लगाएं. 
लहसुन का पेस्ट लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, ऐसे में मकड़ी के काटने पर लहसुन की 4 कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे घाव पर लगाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top