Sports

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को कपिल देव ने माना सबसे घातक, कहा- मैदान पर दबाव नहीं लेता



नई दिल्ली: भारत के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को बेहद खतरनाक बताया है. कपिल देव के मुताबिक टीम इंडिया का ये खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर कभी दबाव नहीं लेता है. ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हारी हुई बाजी भी जिता देता है. टी20 क्रिकेट हो या फिर वनडे या फिर टेस्ट मैच हर फॉर्मेट में ये खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाना जाता है. 
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को कपिल देव ने माना सबसे घातक
भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि वह रवींद्र जडेजा को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि 33 वर्षीय ऑलराउंडर किसी भी परिस्थिति में दबाव में नहीं आते हैं. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज की विशेषता यह है कि वह क्रिकेट के हर पहलू का आनंद लेते हैं और यही उनकी सफलता का कारण हो सकता है. फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में उत्तर भारत के पहले पूर्ण रूप से सक्रिय संयुक्त प्रतिस्थापन रोबोट का उद्घाटन करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘मुझे नए क्रिकेटरों के बीच रवींद्र जडेजा का खेल पसंद है, क्योंकि वह बिना दबाव के खेलता है. वह क्रिकेट का आनंद लेता है. इसलिए वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा है. वह फील्डिंग में भी बहुत अच्छा काम करता है.’
मैदान पर दबाव नहीं लेता
रविंद्र जडेजा 9 मार्च को नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष क्रम के ऑलराउंडर बन गए. रविंद्र जडेजा का प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन, जहां उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, बल्ले से नाबाद 175 रन बनाए और एक पारी से भारत की जीत में 9/87 रन बनाए और मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 222 रन बनाए. यह पूछे जाने पर कि कौन सा क्रिकेट स्टेडियम उनके दिल के बहुत करीब है, ‘हरियाणा तूफान’ ने कहा कि उन्हें चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम सबसे ज्यादा पसंद है, क्योंकि वह वहां कभी असफल नहीं हुए. चेपॉक में खेले गए 11वें टेस्ट में उन्होंने दो शानदार शतकों के साथ 707 रन बनाए और 40 विकेट झटके थे. 131 टेस्ट खेलने वाले कपिल ने कहा, ‘मैं गर्व से कह सकता हूं कि चेपॉक उन मैदानों में से एक है, जहां मैं कभी असफल नहीं हुआ.’
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को मिला ये धोनी जैसा फिनिशर
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को नंबर 7 के लिए मिलने वाला ये धोनी जैसा फिनिशर कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को धोनी जैसा फिनिशर मिल गया है. रवींद्र जडेजा का बतौर ‘बिग सिक्स हिटर’ चमकना टीम इंडिया (Team India) के मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 के लिए बड़ी राहत दे गया है.
टीम इंडिया को जिता देता है हारी हुई बाजी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में गदर मचाने के बाद मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने क्रीज पर आते ही ऐसा तूफान मचाया कि मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया था. रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. पिछले एक-दो साल में बतौर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है.
धोनी की तरह टीम इंडिया को जिता सकता है वर्ल्ड कप
रवींद्र जडेजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह आठ महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वैसे ही टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला सकते हैं, जैसे धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैम्पियन बनाया था. 
अपने दम पर जिताए कई मैच
टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं. सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी रवींद्र जडेजा का कहर मचा रहे हैं. जडेजा की गेंदबाजी की बात करें तो वह अपने कोटे के चार ओवर बहुत तेजी से पूरा करते हैं, साथ ही विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं. 
दूर की रोहित शर्मा की टेंशन 
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 की तैयारियों में जुटी है. रोहित शर्मा खुद कह चुके हैं कि रवींद्र जडेजा इस मिशन के लिए काफी जरूरी है. यही कारण है कि रोहित ने कहा था कि आपको रवींद्र जडेजा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.  
फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं
रवींद्र जडेजा की फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं है. यही वजह कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का योगदान टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया में जब टीम इंडिया बड़े मैदानों पर वर्ल्डकप खेल रही होगी, तब यही चीजें फायदा दिलवाएंगी.  
ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार
रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अहम हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया में आठ महीने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करतीं है, लेकिन रवींद्र जडेजा का बतौर गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार है.
फैंस के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई
रवींद्र जडेजा IPL में CSK की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें CSK टीम ने 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. भारतीय फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. उनकी कातिलाना गेंदबाजी से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. 
सारी दुनिया में अपना डंका बजाया
रवींद्र जडेजा ने अपनी प्रतिभा के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. 
भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में उड़ाया गर्दा 
रवींद्र जडेजा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. रवींद्र जडेजा ने 59 टेस्ट मैचों में 241 विकेट हासिल किए हैं और 2396 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 168 वनडे मैचों में 188 विकेट और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2411 रन और  टी20 इंटरनेशनल मैचों में 326 रन बनाए हैं. 200 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 127 विकेट हासिल किए हैं और 2386 रन भी बनाए हैं.



Source link

You Missed

Gujarat CM Patel announces Rs 10,000-crore relief package after unseasonal rains wreck 42 lakh hectares
Coverup? Ajit Pawar's son not named in FIR despite being 99% owner of controversial Pune land
Top StoriesNov 7, 2025

दलदली? अजित पवार के बेटे का नाम FIR में नहीं है जिसे विवादित पुणे भूमि के 99% मालिक माना जाता है

महाराष्ट्र में पुणे भूमि घोटाले के उजागर होने के बाद, महाराष्ट्र राज्य पुलिस ने शामिल लोगों के खिलाफ…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजम खान को लखनऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2019 के मानहानि केस में हुए बरी

लखनऊ में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें मानहानि के मामले में…

Scroll to Top