नई दिल्ली: टीम इंडिया के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा को हाल ही में तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित टीम के कप्तान होने के साथ-साथ एक शानदार ओपनर भी हैं. इस वक्त पूरी दुनिया में रोहित जैसा घातक ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है. लेकिन रोहित इस वक्त 34 साल के हैं और अगले कुछ साल में ये खिलाड़ी रिटायरमेंट भी ले सकता है. ऐसे में भारतीय टीम को एक शानदार ओपनर की जरूरत होगी जोकि एक खिलाड़ी पूरी कर सकता है. लेकिन वो खिलाड़ी थोड़ा सा बदकिश्मत भी है.
ये खिलाड़ी बन सकता है अगला हिटमैन
बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त 34 साल के हैं और इस उम्र के बाद कुछ ही सालों में ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं. ऐसे में रोहित शायद 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें. ये जिम्मा सीएसके के युवा ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं. लेकिन गायकवाड़ की किस्मत उनका कतई साथ नहीं दे रही है. गायकवाड़ को टीम इंडिया में ज्यादा मौके वैसे ही नहीं मिलते और मिले भी हैं तो वो चोटिल होकर बाहर बैठे रहते. कप्तान रोहित गायकवाड़ से ज्यादा वैसे भी ईशान किशन और केएल राहुल को पसंद करते हैं.
बल्ले से मचाई सनसनी
गायकवाड़ के बल्ले ने जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी कई शतक लगातार बनाए थे. सिर्फ 24 साल का ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है. हाल में आईपीएल में भी उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है. लेकिन उनकी किस्मत ऐसी है कि ज्यादा मौके उन्हें मिल ही नहीं पा रहे हैं. इस तरह वो सिर्फ आईपीएल के ही प्लेयर बन कर रह जा रहे हैं.
आईपीएल 2021 में जीती ऑरेंज कैप
चेन्नई सुपरकिंग्स के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इस साल पूरे सीजन में ही हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी ठोका. उन्होंने ये ऑरेंज कैप फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ कर अपने नाम की. उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में वो टीम इंडिया के सबसे कामयाब ओपनर बनेंगे.
रोहित जैसा ही दम
ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी की बात करें तो उनमें भी रोहित शर्मा जैसा ही दम नजर आता है. वो भी रोहित की ही तरह महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में उभरे हैं. रोहित की बात करें तो वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी हैं. वहीं ये बल्लेबाज हाल ही में भारत की टी20 और वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

Owner of TN-based Sresan Pharma arrested in Chennai over cough syrup deaths
In a joint operation, Madhya Pradesh police, with support from Chennai police, arrested Ranganathan, the owner of Tamil…