Sports

dhoni match finisher ipl 2021 csk team india chennai super kings vs delhi capitals ms dhoni|’धोनी द फिनिशर’ का दम देख हैरान रह गई दुनिया, आखिरी ओवर में बाजी पलट हार के जबड़े से छीनी जीत



दुबई: वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन फिनिशर्स में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने IPL 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अपना दम दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बाजी पलट दी और हार के जबड़े से जीत छीन ली. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. क्रीज पर CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मोईन अली थे. आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज टॉम कुरेन गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर CSK के बल्लेबाज मोईन अली को आउट कर दिया.
धोनी ने दिखाया रौद्र रूप
मैच और मुश्किल हालात में चला गया और इसके बाद 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. एक पल के लिए लगा कि 40 साल के धोनी इस मैच को फिनिश नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर ऐसा करिश्मा हुआ जिसे देख दुनिया हैरान रह गई. धोनी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए लगातार 3 चौके ठोक दिए, जिसमें एक गेंद वाइड रही और इस तरह माही ने हार के जबड़े से जीत छीन ली.
pic.twitter.com/59dhDykYOa
— pant shirt fc (@pant_fc) October 10, 2021
हार के जबड़े से छीनी जीत
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई और इसी के साथ चेन्नई नौवीं बार IPL में प्रवेश कर गई. वो भी तब जब CSK पिछले IPL में सातवें नंबर पर रही थी. एमएस धोनी ने अपनी पारी में सिर्फ 6 बॉल खेलीं और 18 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स 2020 में सातवें नंबर पर रहकर बाहर हो गई थी, तब धोनी ने कहा था कि हमारी टीम फिर से जबरदस्त वापसी करेगी. अब एक बार फिर एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. ये नौवीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. 
Thala finishes off in style #DCvCSK #WhistlePodu #Yellove  pic.twitter.com/o4asAxMy5v
— Chennai Super Kings – Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) October 10, 2021
‘धोनी द फिनिशर’ का दम देख फैंस खुश 
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएके ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए. दिल्ली की ओर से टॉम कुरेन ने 3 जबकि एनरिच नॉर्टिजे और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए.
धोनी ने CSK को फाइनल में पहुंचाया 
उथ्थपा ने 44 गेंदो में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए.उथ्थपा और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी की. इसके बाद सीएसके के दो विकेट लगातार गिरे. शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुए जबकि अंबति रायडू (1) बनाकर आउट हुए. सीएसके को अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे और कप्तान धोनी ने टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया. धोनी ने छह गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले नाबाद रहे.
मैच के बाद ये बोले धोनी 
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मेरी पारी महत्वपूर्ण थी. दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया, इसलिए हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था.’ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया था. अपनी पारी के बारे में धोनी ने कहा, ‘मैंने टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेली हैं, लेकिन मैं गेंद को देखकर खेलना चाहता था. मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन ज्यादा नहीं सोच रहा था, क्योंकि अगर आप बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा सोचते हो तो अपनी रणनीति खराब कर देते हो.’ धोनी ने शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के फैसले पर कहा, ‘शार्दुल ठाकुर ने हाल के दिनों में अच्छी बल्लेबाजी की है इसलिए उसे ऊपर भेजा गया.’
उथप्पा के बारे में धोनी ने कहा, ‘रॉबिन हमेशा से ऊपर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता है. मोईन अली तीसरे नंबर पर शानदार रहे हैं, लेकिन हमने उनके लिये ऐसी परिस्थितियां बना दी हैं कि कोई भी तीसरे नंबर पर जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकता है.’ धोनी ने ऋतुराज के बारे में कहा, ‘जब मैं और ऋतुराज बात करते हैं तो यह काफी सरल होती है. मैं जानता चाहता हूं कि वह क्या सोच रहा है. यह देखकर अच्छा लगता है कि उसने काफी सुधार किया है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहता है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले सत्र में पहली बार हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, लेकिन हमने इस सत्र में शानदार वापसी की.’




Source link

You Missed

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit
authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : ठंड शुरू होते ही शरीर पर होने लगे लाल खुजली या पपड़ीदार निशान! न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों की शुरुआत के साथ अगर आपकी त्वचा पर लाल खुजलीदार या पपड़ीदार निशान दिखने लगें, तो इसे…

Former BJD MP Amar Patnaik joins BJP in the presence of Odisha CM Mohan Charan Majhi
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा में शामिल हुए पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक, ओडिशा सीएम मोहन चंद्र महतो की उपस्थिति में

भाजपा में पटनायक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पवित्र…

Scroll to Top