Sports

India vs sri lanka umesh yadav career in test indian team rohit sharma 2nd test match pink ball virat kohli |रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेयर को नहीं खिलाया 1 भी मैच, बेंच पर बैठकर ही बीता समय



नई दिल्ली: श्रीलंका टीम भारत दौरे पर बेंगलुरु के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है. ये सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पूरी श्रीलंका सीरीज में रोहित शर्मा ने कई धाकड़ प्लेयर्स को एक भी मैच नहीं खिलाया और उन खिलाड़ियों का ज्यादातर समय बेंच पर बैठकर ही बीता है. 
इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया एक मैच 
कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई प्लेयर्स को एक भी मैच नहीं खिलाया है. इसमें मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. उमेश यादव बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उमेश यादव सूखी पिचों पर बहुत ही शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनको वहां पर रिवर्स स्विंग भी मिलती है.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
उमेश हमेशा से ही अपनी लहराती हुई गेंदों के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उमेश ने भारतीय टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीतने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे. वहीं, 2015 वर्ल्ड में भी इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था वह अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक ले गए थे, 2015 वर्ल्ड कप में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. 
गोली की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी 
उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद को फेंकते हैं. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक रहती है. वह बिल्कुल ही विकेट के पास गेंद को फेंकते हैं ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए. उन्होंने अपनी गेंदों के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में उन्होंने अपनी गेंदों से कहर बरपाया था. आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. उनकी उम्र 34 साल की हो चुकी है और वह आईपीएल (IPL) में 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. 
शानदार रहा है उमेश का करियर 
घातक गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 7 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. उनकी जगह टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों ने ले ली है. मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर ने जैसे गेंदबाजों ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. उमेश फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं. 



Source link

You Missed

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

Scroll to Top