Sports

Virat Kohli gets more IPL Salary than ICC T20 World Cup 2021 Winners Prize Money, IPL 2021| Virat Kohli की IPL Salary से भी कम है T20 World Cup 2021 के Winners की Prize Money



नई दिल्ली: अब से कुछ दिनों बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो जाएगी. इससे ठीक पहले टूर्नामेंट की प्राइज मनी (Prize Money) का ऐलान कर दिया गया. आइए जानते हैं कि इस ग्लोबल क्रिकेट इवेंट में किसको कितनी रकम मिलेगी.
विनर्स पर होगी रुपयों की बारिश
आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के विनर्स  को 16 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे यानी करीब 12 करोड़ रुपये. वहीं रनर्स-अप टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, भारतीय रुपये में रकम करीब 6 करोड़ होगी.
 

सुपर-12 खेलने वाले भी होंगे मालामाल
आईसीसी (ICC) के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए 56 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) मंजूर किए गए हैं, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों के बीच बांटे जाएंगे. जो टीम सुपर-12 स्टेज से ही बाहर हो जाएगी उन सभी को 70 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 5.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की कप्तानी के लिए रोहित की दावेदारी हुई कमजोर, ये प्लेयर पलट देगा बाजी!
प्राइज मनी से ज्यादा है विराट की IPL सैलरी
गौर करने वाली बात ये है कि  टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के विनर को मिलन वाली रकम (करीब 12 करोड़ रुपये) आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सैलरी से भी कम है. कोहली को एक सीजन के लिए उनकी फ्रेंचाइजी 17 करोड़ रुपये देती है. 

धोनी और रोहित की IPL सैलरी कितनी?
यही नहीं की टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की प्राइज मनी तो चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सैलरी से भी कम है. माही और ‘हिटमैन’ को उनकी फ्रेंचाइजी 15-15 करोड़ रुपये सालाना देती है. 

 



Source link

You Missed

Former Karnataka Minister HY Meti to be Laid to Rest in Timmapur
Top StoriesNov 4, 2025

पूर्व कर्नाटक मंत्री एचवाई मेटी को तिम्मपुर में शांति स्थान पर दफनाया जाएगा

बागलकोट: पूर्व मंत्री और वर्तमान बागलकोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक ह्यू मेटी (79) का मंगलवार को बेंगलुरु में…

Scroll to Top