नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका का सामना कर रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले को कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने पारी और 222 रनों से अपने नाम किया था. अब भारतीय टीम पिंक बॉस से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को जीतकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. लेकिन इस सीरीज के बाद क्रिकेट फैंस को एक बुरी खबर भी सुनने को मिलने वाली है. दरअसल इस टेस्ट मैच के ठीक बाद एक स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करने वाला है.
दूसरे टेस्ट के बाद रिटायर होगा ये प्लेयर
भारत और श्रीलंका के बीच जैसे ही दूसरा टेस्ट मैच खत्म होगा तभी एक खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान कर देगा. ये खिलाड़ी 2009 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है और अब उसने इस खेल को अलविदा कहने का मन बना लिया है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि श्रीलंकाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल होंगे. लकमल ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया था. आज जब लकमल मैदान पर उतरे तो उनको श्रीलंका के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
भारत के ही खिलाफ किया था डेब्यू
श्रीलंका टीम के स्टार गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. सुरंगा लकमल ने 2009 में भारत के खिलाफ ही अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट का आभार जताया है. लकमल ने मैच से पहले कहा था, ‘मैं श्रीलंका क्रिकेट का आभारी हूं कि उसने मुझे मातृभूमि पर भरोसा करने और सम्मान देने का मौका दिया. साथ ही, श्रीलंका क्रिकेट ने मेरे करियर के साथ-साथ मेरे व्यक्तिगत विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.’
श्रीलंका के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) ने श्रीलंका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेली. उन्होंने अपने दम पर श्रीलंका टीम को कई मैच जिताए. 2009 में उन्होंने भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था. लकमल ने अभी तक कुल 68 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके खाते में 168 विकेट आए हैं. उन्होंने 4 बार एक पारी में 5 विकेट झटके. वहीं 86 वनडे में लकमल ने 109 विकेट हासिल किए, जबकि 11 टी20 में सिर्फ 8 विकेट मिले. भारत के खिलाफ लकमल ने 2 टेस्ट में 8, 11 वनडे में 9 विकेट झटके, जबकि इकलौते टी20 में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
All five convicts sentenced to life imprisonment
The court also ordered that the total fine amount be equally distributed between the two rape survivors.The horrific…

