Sports

india vs sri lanka rohit sharma 2nd test match playing 11 of indian team kohli axar jadeja siraj ind vs sl Bengaluru| भारत के ये प्लेयर देंगे Sri Lanka को कभी ना भूलने वाली हार! कप्तान Rohit Sharma को है भरोसा



नई दिल्ली: भारतीय टीम में कई मैच विनर शामिल है, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. भारत ने सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त ले रखी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ेंगे. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतेंगे. इनके लिए वो कई धाकड़ प्लेयर्स पर भरोसा दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं, दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है. 
ऐसा रह सकता है टॉप ऑर्डर 
रोहित शर्मा के साथ पहले मैच में ओपनिंग करने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) उतरे थे. वह रन बनाने में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हो पाए थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह 22 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दे सकते हैं. तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का उतरना तय लग रहा है. उन्होंने पहले मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी. चौथे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय है. भारतीय फैंस को उनसे शतक की आस होगी. वह पिछले दो साल से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. 
मिडिल ऑर्डर में इन प्लेयर्स का खेलना तय!
नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दोबारा मौका दिया जा सकता है. अय्यर पहले मैच में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन रोहित शर्मा उनको एक और मौका दे सकते हैं. नंबर पांच के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह तय है. उन्होंने पहले मैच में 96 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह फिलहाल टीम इंडिया (Team India) के लिए नबंर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 
रोहित को इन गेंदबाजों पर है भरोसा 
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने गेंद और बल्ले से आतिशी खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 9 विकेट लेने के साथ ही 175 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी. वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह भी टीम इंडिया में पक्की नजर आ रही है. वहीं, जयंत यादव की जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है. तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं, मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है. 
ये प्लेयर्स हो सकते हैं बाहर 
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच जयंत यादव (Jayant Yadav) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जयंत बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में कोई भी विकेट नहीं मिला था. वहीं, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता है. उमेश काफी दिनों से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आने का इंतजार कर रहे हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव. 
यह भी पढ़े: कोहली ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया था मौका, रोहित दे सकते हैं पहला मैच खेलने का चांस!



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Smart meter row heats up Budgam bypoll; voters lash out over Omar govt's broken power promise
Top StoriesNov 8, 2025

बुदगाम उपचुनाव में स्मार्ट मीटर विवाद बढ़ा, मतदाता उमर सरकार के टूटे हुए बिजली वादे के लिए नाराज हुए

श्रीनगर: “स्मार्ट मीटर हटाओ! स्मार्ट मीटर हटाओ! हमारी मांगें पूरी करो!” एक क्रुद्ध महिला ने बुद्धगाम में एक…

India calls for equity, finance, and faster emission cuts by developed nations at COP30 Leaders’ Summit
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने विकसित देशों से COP30 नेताओं की शिखर सम्मेलन में समानता, वित्त और जल्दी उत्सर्जन कटौती की मांग की है

भारत ने ब्राजील के अमेज़न शहर बेलेम में आयोजित COP30 नेताओं के सम्मेलन में जलवायु न्याय और समान…

Scroll to Top