Sports

prithvi shaw murali vijay shikhar dhawan kl rahul want to fix his place in team india rohit sharma kl rahul |टीम इंडिया में आने लिए तड़प रहे ये धाकड़ ओपनर, करते हैं रोहित-राहुल जैसी बल्लेबाजी



नई दिल्ली: भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए कई मैच विनर पारियां खेली हैं. उन्होंने दुनिया के हर कोने पर रन बनाए हैं.  राहुल ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं और उनकी बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. फिलहाल राहुल की रोहित शर्मा की जोड़ी तीनों ही फॉर्मेट में हिट है. रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे ही तीन धाकड़ ओपनर टीम इंडिया में आने के लिए तड़प रहे हैं. 
1. मुरली विजय 
कभी मुरली विजय (Murali Vijay) टीम इंडिया की टेस्ट टीम के नंबर एक ओपनर थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से इस स्टार ओपनर को टीम से बाहर होना पड़ा. पिछले 3 सालों से वह भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं.  मुरली ने भारत के लिए 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारतीय टीम के 61 टेस्ट मैचों में 3982 रन बनाए हैं. मुरली विजय 37 साल के हो गए हैं ऐसी उम्र में कई क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे में उनका टेस्ट करियर लगभग खत्म ही हो गया है. 
2. पृथ्वी शॉ 
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में ओपनर की जिम्मेदारी बहुत ही शानदार तरीके से संभाली है. शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन ये बल्लेबाज पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहा है. केएल राहुल के टेस्ट टीम में स्थाई जगह बनाने के कारण शॉ की वापसी बहत ही मुश्किल हो गई है. पृथ्वी अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की की है. शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. 
3. शिखर धवन 
शिखर धवन का बल्ला काफी दिनों से शांत हैं, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. उसके बाद से वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से वो पहले ही बाहर चल रहे हैं. धवन इंग्लैंड दौरे पर सेलेक्ट नहीं किए गए थे और न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. चयनकर्ताओं ने धवन को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. अब साउथ अफ्रीका टूर पर सेलेक्टर्स ने धवन की जगह केएल राहुल को तरजीह दी है. ऐसे में उनके करियर पर पावरब्रेक लगते दिखाई दे रहे हैं. 



Source link

You Missed

Smart meter row heats up Budgam bypoll; voters lash out over Omar govt's broken power promise
Top StoriesNov 8, 2025

बुदगाम उपचुनाव में स्मार्ट मीटर विवाद बढ़ा, मतदाता उमर सरकार के टूटे हुए बिजली वादे के लिए नाराज हुए

श्रीनगर: “स्मार्ट मीटर हटाओ! स्मार्ट मीटर हटाओ! हमारी मांगें पूरी करो!” एक क्रुद्ध महिला ने बुद्धगाम में एक…

India calls for equity, finance, and faster emission cuts by developed nations at COP30 Leaders’ Summit
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने विकसित देशों से COP30 नेताओं की शिखर सम्मेलन में समानता, वित्त और जल्दी उत्सर्जन कटौती की मांग की है

भारत ने ब्राजील के अमेज़न शहर बेलेम में आयोजित COP30 नेताओं के सम्मेलन में जलवायु न्याय और समान…

Scroll to Top