Bihar Policeman died after having Hair Transplant: अगर आप दोबारा बाल उगाने का सपना रखते हैं, तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें. क्योंकि इस सपने के कारण पटना में एक पुलिस जवान की जान चली गई. पुलिस जवान ने अपनी शादी से पहले गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. लेकिन, हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर जवान को सिर में दर्द होने लगा और अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई. ये जानकारी दैनिक भास्कर के हवाले से दी गई है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट के कारण किसी व्यक्ति की जान कैसे जा सकती है, तो आइए इसके बारे में जानते हैं.
हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद दिख सकते हैं ये साइड इफेक्टमेडिकल इंफॉर्मेशन देने वाली वेबसाइट ‘हेल्थलाइन’ के मुताबिक दोबारा बाल उगाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. ये साइड इफेक्ट्स हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दी जाने वाली दवाओं के भी हो सकते हैं. जैसे-
संक्रमण
सर्जरी के पास पपड़ी या पस भरना
स्कैल्प में दर्द, खुजली या सूजन आना
बालों की जड़ों में सूजन
खून निकलना
सर्जरी वाली जगह पर सुन्नपन
ट्रांसप्लांट के बाद भी हेयर फॉल का सामना
असामान्य धड़कन
चक्कर आना
सीने में दर्द
सिरदर्द
हाथ, पैर या स्तनों में सूजन
यौन समस्याएं, आदि
क्या हेयर ट्रांसप्लांट के कारण हो सकती है मौत?Researchgate पर प्रकाशित एक केस स्टडी में बताया गया कि एक मामले में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद एनाफिलेक्सिस एलर्जी का मामला देखा गया है. जो कि मौत का कारण बन सकता है. एनाफिलेक्सिस एक गंभीर और जानलेवा एलर्जी है, जो कि किसी एलर्जी पैदा करने वाले तत्व के संपर्क में आने के कुछ ही मिनट बाद शुरू हो सकती है. इस एलर्जी के कारण इम्यून सिस्टम एक केमिकल का उत्पादन करने लगता है, जो कि ब्लड प्रेशर का लेवल गिरा देता है, सांस की नली को सिकोड़ देता है और नसों में सूजन भी पैदा कर सकता है. हालांकि, हेयर ट्रांसप्लांट के कारण मौत होने के मामले दुर्लभ होते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Calcutta High Court reserves verdict on PILs over Lionel Messi event fiasco at Salt Lake stadium
KOLKATA: Hearing of three PILs over the fiasco during Argentine football legend Lionel Messi showcasing event last week…

