Health

Yogasana to get Fast Sleep and Insomnia Problem Cure Yoga Before Sleeping at Night samp | Yoga for Insomnia: सोने से पहले 2 मिनट करें ये योगासन, मिलेगी चैन की नींद, करते-करते ही सो जाएंगे



Yoga for Better Sleep: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है. लेकिन, कुछ लोगों को नींद ना आने की समस्या होती है. जिसे इंसोम्निया भी कहा जाता है. इंसोम्निया के कारण आपके शरीर में एनर्जी नहीं रहती है और आपको पर्याप्त नींद नहीं मिल पाती है. लेकिन, चैन की नींद पाने के लिए 4 योगासनों को करना काफी फायदेमंद होता है. इन योगासनों को आप रात में सोने से पहले बिस्तर पर ही कर सकते हैं और इस में सिर्फ 2 से 3 मिनट लगेंगे.

हेल्थ एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर ने तनाव कम करने और चैन की नींद पाने के लिए 4 योगासनों के बारे में बताया है. ये योगासन आपके तनाव को कम करके दिमाग को रिलैक्स करते हैं और जल्दी सोने में मदद करते हैं. आपको प्रत्येक योगासन को करने में सिर्फ 2 से 3 मिनट का समय लगेगा. आइए, जल्दी नींद पाने में मदद करने वाले योगासनों के बारे में जानते हैं.
1. वज्रासन
जल्दी नींद दिलाने के लिए वज्रासन काफी लाभदायक योगासन है. इसे करने के लिए बिस्तर पर घुटनों के बल बैठ जाएं. बैठते हुए ध्यान रखें कि आपकी पिंडलियां शरीर के बाहर की तरफ कर लें और पंजों को पीछे की तरफ फैला लें. वज्रासन में कमर, गर्दन और सीना सामने की तरफ रखकर 2 से 3 मिनट गहरी सांस लें. अगर आपको ऐसे बैठने में दिक्कत हो रही है, तो आप पिंडलियों और कूल्हों के बीच में मसनद (गोल तकिया) रख सकते हैं.
2. अधोमुख वीरासन
इंसोम्निया की समस्या दूर करने वाला दूसरा योगासन अधोमुख वीरासन है. अधोमुख वीरासन करने के लिए वज्रासन की मुद्रा में घुटनों को थोड़ा चौंडा लें. इसके बाद कमर और गर्दन को सीधा रखते हुए नजर को सामने की तरफ रखें और छाती को जमीन की तरफ लाएं. आपको अपने दोनों हाथ आगे की तरफ फैलाने हैं और जमीन पर टिकाना है. 2 से 3 मिनट इसी स्थिति में रहें और कमर व रीढ़ की हड्डी में तनाव महसूस करें. मगर ध्यान रखें कि शरीर नीचे की तरफ झुक ना पाए.
3. जानु शीर्षासन
चैन की नींद पाने के लिए जानु शीर्षासन भी सोने से पहले कर सकते हैं. जानु शीर्षासन करने के लिए बिस्तर पर बैठकर दायां पैर सामने की तरफ फैला लें. इसके बाद बाएं तलवे को दायीं जांघ या पेल्विक एरिया के पास रखें. अब पेट के निचले हिस्से को दाएं घुटने की तरफ मोड़ें और दाएं पंजे की तरफ झुकें. आप जल्दी नींद दिलाने वाले इस योगासन को तकिये की सपोर्ट के साथ भी कर सकते हैं. आप तकिये को दाएं घुटने और माथे के बीच रख सकते हैं. इसी तरह दूसरे पैर के साथ भी दोहराएं.
4. सुप्तबद्ध कोणासन
इंसोम्निया का इलाज करने के लिए सोने से पहले सुप्तबद्ध कोणासन कर सकते हैं. यह आपके शरीर से तनाव मिटाने में मदद करता है. इसे करने के लिए बिस्तर पर बैठ जाएं और दोनों तलवों को मिलाकर एड़ियों को जितना हो सके, अपनी तरफ लाएं. अब बिस्तर पर कमर के पीछे एक मसनद (गोल तकिया) रखें और धीरे-धीरे पीछे की ओर मसनद पर लेट जाएं. ध्यान रखें कि आपका सीना ऊपर की तरफ उठा रहे और नजर नीचे की तरफ हो. इसके लिए आप सिर के नीचे एक और तकिया लगा सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

India backs high-risk, high-impact R&D to drive innovation: PM Modi
Top StoriesNov 3, 2025

भारत उच्च जोखिम वाली और उच्च प्रभाव वाली अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करता है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत उच्च जोखिम वाले उच्च प्रभाव वाले अनुसंधान…

Scroll to Top